शहडोल।शहडोल जिले भर में रेत खदान से रेत लम्बे अर्से से वैध एवं अवैध उत्खनन किया जा रहा है रेत कम्पनियाँ अपनी स्वीकृत खदान से औसत से अधिक उत्खनन कर रही हैं ।जिससे खेत खलिहानों में फसल एवं सब्जियाँ नष्ट हो रही है ।ग्रमीण सहित कांग्रेस नेता सबी खांन बंटी सहित करीब सैकडो युवक कलेक्टर आफिस पहुंच कर प्रदर्शन कर कलेक्टर को निम्न बिन्दुओ पर ज्ञापन सौंपा। शहडोल जिले में रेत के दाम कम कर जिलेवासियों को उपलब्ध कराये जायें।, तय खदान के रकबे में ही रेत निकासी हो।, जियो टैंगिंग से निगरानी हो एवं उसका भौतिक सत्यापन हो।, मोटर मालिकों पर भी परिवहन एवं रेत बिक्री शुल्क निर्धारित हो।, स्थानीय निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।, जयसिंहनगर अन्तर्गत ग्राम सेमरपखा में नई खदान स्वीकृत हो रही है जहाँ वन्य प्राणियों का विचरण होता है। सेमरपखा स्वीकृत खदान पर रोक लगाई जाये।, ब्यौहारी अन्तर्गत ए.एस.आई. एवं पटवारी की हत्या के बाद भी सोन संगम चकरवाह में मशीन का इस्तेमाल कर हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर भी रोक लगाई जाये।, शहडोल में सिंहपुर, कंचनपुर, नरवार में हो रहे रेत उत्खनन पर रोक लगाई जाये ।
07 दिवस का जिला प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
कांग्रेस नेता सबी खांन बंटी ने उपरोक्त मांग को 07 दिवस के अन्दर पूरी जिला प्रशासन नही करता तो ।आमजन की सुविधा के लिये रेत कम्पनी के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने के लिये मजबूर होगें । और रेत ठेकेेदार एवं माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने तथा अवैध उत्खनन बंद कराने की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि रेत माफिया खेतों से रेत के वाहन निकालते हैं, जिससे फसलें नष्ट हो रही हैं, वहीं पेड़ पौधों को भी मशीनों से उखाड़ा जा रहा है। यह रेत माफिया बड़ी मात्रा में जिले के अतिरिक्त यूपी सप्लाई कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, रेत का अवैध उत्खनन निर्धारित रूप से जारी है।
इस अवसर में इनकी रही उपस्थित-प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव सुफियान खान अध्यक्ष अनुपम गौतम, प्रदेश सचिव अंकित सिंह, अशुतोष शुक्ल,मुसरान खान, शेख़ आबिद, मोहसिन खान, निक्की तिवारी,शनि खान,अलीम खान, सोनु चौबे, अर्चना सिंह,आशीष गोले,वीरु,सिप्तेन, सैफ खान,वीरु मोगरे,शिवम सिंह,सुमित पनिका, आदर्श मिश्रा, नितिन परस्ते, साजन कोल, विकास सिंह, जितेन सिंह, उमेश रावत, कौशलेंद्र सिंह, प्रयाग यादव, शिवाकांत सिंह, सोहेल खान, अखिलेश सिंह, अतुल वर्मा, सचिन चौधरी, ओम चौधरी, रोहित सिंह, आदित्य चौधरी, वरुण कुशवाहा, अनिकेत पनिका, हिमांशु प्रजापति, राजा चौधरी, हसनैन अंसारी, राजा गोले, यश गुप्ता, क्रिशू कुशवाहा, रेहान खान, शिवम शुक्ला, विवेक प्रजापति, दीपांश द्विवेदी, मोहित सिंह, राज चौधरी,दानिश अंसारी,अजहर खान,सोहेल अहमद,आदिल खान, कृष्णा जायसवाल, सोहेल शाह, तौसीफ अंसारी, रिजवान अली, अदनान अंसारी, अहद अंसारी मौजूद रहे
0 Comments