Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

भ्रष्टाचारियों

भ्रष्ट राजस्व अधिकारियों का कारनामा तालाब को ही गायब कर दिया 
व्यवहारी के पापों का मामला नायब तहसीलदार द्वारा फर्जी आदेश करके पेट्रोल पंप मलिक को पहुंचाया जा रहा लाभ 
शहडोल। पूरे मध्य प्रदेश में राजस्व महा अभियान चल रहा है कमिश्नर एवं कलेक्टर समूचे राजस्व अमले को मैदान पर उतार दिए हैं ताकि कोई भी मामला लंबित न रहे। ऐसे मौके पर व्यवहारी अनु विभाग के अंतर्गत पटवारी हल्का पापों में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें भ्रष्ट राजस्व अधिकारियों ने फर्जी रिपोर्ट तैयार कर एवं फर्जी आदेश करके तालाब का ही अस्तित्व मिटा दिया है। यह सब एक पेट्रोल पंप के मालिक को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत शुक्रवार को कुछ ग्राम वासियों द्वारा संभाग आयुक्त वीएस जामोद से की गई है। 
संभाग आयुक्त को जो आरोप पत्र अथवा लिखित शिकायत दी गई है उसके अनुसार वर्ष 1988 89 के खसरे में दर्ज है कि पटवारी हल्का पापों के ग्राम पकाऊ गांधी तिराहा में 1 एकड़ में निजी पत्ते का तालाब का अस्तित्व है शेष रखने पर तलाक के नीचे कृषि भूमि है परंतु पेट्रोल पंप खोलने के लिए हिमांशु खटीक द्वारा नायब तहसीलदार की मिली भगत से बद्री दिन जायसवाल से तालाब भूमि की जगह कृषि भूमि दर्शाकर एवं रोग से लगा बात कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिया गया। जबकि व्यवहारी  पापों रोड से यह तालाब लगा हुआ है। हिमांशु खटीक का पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल कंपनी के द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है इसीलिए हिमांश खटीक द्वारा राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी दस्तावेज तैयार किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments