जिला व्यापारी संघ ने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
शहडोल । व्यापारी संघ द्वारा कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि शहडोल नगर में अनेक वर्षों से लग रहे प्रदर्शनियों से छोटे व्यापारियों का व्यापार ठप हो गया है जिसके कारण उनकी आर्थिक हालत बहुत ही खराब हो गई है इसलिए प्रदर्शनियों पर रोक लगाई जाए। जिला व्यापारी संघ द्वारा नगर पालिका परिषद शहडोल के सीएमओ अक्षत बुंदेला को भी ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि- शहर के बीचो-बीच लगभग 12 महीना प्रदर्शनी लगी रहती है शहर में तीन से चार प्रदर्शनी लगभग 12 महीना लगी रहती हैं जिससे छोटे-बड़े व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होता है ।ऑनलाइन ने तो पहले ही पूरा व्यापार बर्बाद कर दिया है जो बचा कुछ व्यापार था वो प्रदर्शनी वालों ने बर्बाद कर दिया। दुकान के खर्चे बिजली के खर्चे स्टाफ के खर्चे मुश्किल हो गया है खर्च निकालना ।
कलेक्टर तरुण भटनागर ने आश्वासन दिया है कि दोबारा इस स्थान पर प्रदर्शनी ना लगे इसका प्रयास करेंगे ।
सीएमओ अक्षत बुंदेला ने भी आश्वासन दिया की प्रदर्शनी प्रयास करेंगे बाणगंगा परिसर में लगे ।
ज्ञापन देने वालों में जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता
महामंत्री प्रकाश ओचानी
भारतीय जनता पार्टी की व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक प्रकाश गुप्ता व्यापारी संघ के वरिष्ठ किशन सनपाल ज्ञानचंद राजेश सोनी दीपक जायसवाल
कपिल साहू राजू जैन नवीन जेठानी नरेश जेठानी संतोष लखोटिया प्रवीण नामदेव मनीष हिंदूजा बाके गुप्ता अनुज गुप्ता आशीष गुप्ता बंटी जैन राकेश जैन महेश रावलानी एवं अन्य कई व्यापारी उपस्थित रहे।
0 Comments