भोपाल । अवधपुरी के सरला स्टेट सोसाइटी में इन दिनों भक्ति की रसधार बह रही है जिसमे कालोनी के भक्त डुबकी लगा रहे हैं। आशीष मिश्रा द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में अपने माता पिता को मुख्य यजमान बनाया गया है।चित्रकूट से पधारे कथा व्यास जी श्री श्री 108 श्री कृष्ण शरणम् रामानुज दास जी बहुत ही सुंदर ढंग से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं।
मुख्य यजमान श्रीमती सावित्री मिश्र एवम श्री वीरेन्द्र मिश्र की उपस्थिति में 12 मई को कलश यात्रा निकाली गई जिसमे महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 13मई को कथा महात्म्य 14 मई को सुकदेव आगमन बाराह अवतार की कथा सुनाई गई।15 मई को ध्रुव चरित्र एवम प्रह्लाद चरित्र 16मई को वामन अवतार राम चरित्र एवम कृष्ण जन्मोत्सव का सुंदर वर्णन कुछ इस तरह व्यास जी ने किया कि श्रोता भक्त गड़ मंत्र मुग्ध होकर भक्ति की रसधार में डुबकी लगाने लगे।17 मई को भी व्यासजी ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का बहुत ही सुंदर वर्णन किया एवम गोवर्धन जी की सुंदर झांकी के साथ गोवर्धन पूजा कराई गई।
0 Comments