शहडोल ।*आज लीनस क्लब शहडोल डायमंड द्वारा एक नई पहल के साथ बच्चों को स्कूल जाने एवं पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के साथ ही
ग्राम नरसरहा में जाकर वहां के देवी मंदिर में विधिवत पूजा कर माता रानी को प्रसाद सुहाग का सामान साड़ी चूड़ी बिंदी आलता चढ़ाया गया ।
क्लब की महिलाओं ने हरे हरे जवारे की भी पूजा की गई इसके पश्चात ग्रामीण वातावरण में कन्या भोज कराया गया जिसमें भारी संख्या में कन्याएं और गांव के बच्चे एकत्रित हुए एवम प्रसाद ग्रहण किया । कन्या भोज के साथ ही कन्याओं बच्चों को उनके जरूरत की सामाग्रीयां भेंट की गई जिसमें पानी की बोतल कॉपी किताब पेंसिल रबर कंपास चिप्स बिस्कुट के पैकेट चॉकलेट्स उपहार स्वरूप में दी गई।
इस दौरान क्लब की अध्यक्ष ली.रिंकी दुबे सचिव ली .मेघा गुप्ता कोषाध्यक्ष ली.अंजलि उदानियां ली. प्रभा मिश्रा ली. रितु लखोटिया ली.पुष्पा शर्मा ली .किरण सिंह ली.डॉ पूजा दुबे एवम ग्रामीण बहने प्रमुख रूप से उपस्थित रही।जिनका भरपूर सहयोग प्राप्त रहा। सभी पर माता रानी का आशीर्वाद बना रहे जय माता दी*।
0 Comments