----
निकाली मतदाता जागरूकता रैली, दिलाई शपथ
-----
शहडोल ।- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर अशोक मरावी ने अपने जन्मदिन को विशेष दिन बनाते हुए ग्राम पंचायत झिरिया के ग्राम पेडरा मतदाता जागरूकता रैली निकाली तथा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। मतदाता जागरूकता रैली के दौरान सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, अपना फर्ज निभाना है वोट डालने जाना है, जैसे अन्य नारे लगाए। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के मतदाता 19 अप्रैल को निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर अपने-अपने मतदान केंद्र जाए और मतदान करें। इस अवसर पर जनपद पंचायत के पेसा ब्लॉक समन्वयक श्री शारदा मौर्य व जनपद स्टाफ सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक ,पेसा मोबिलाइजर,आगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता व अन्य समाज सेवी सहित समस्त मतदाता उपस्थित थे।
0 Comments