*समाज के कमजोर वर्ग के लोगो को मिठाई एवं रंग पिचकारी वितरित कर मनाएंगे होली त्यौहार*
शहडोल।लीनेस क्लब शहडोल ग्रेट द्वारा रंग पर्व रंगोत्सव का आयोजन उत्साह पूर्वक किया गया।कार्यक्रम में सभी लीनेस बहनों ने रंग-विरंगी परिधानों साड़ी में उपस्थित होकर कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया। सभी लीनेस बहनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं पुष्पों की वर्षा कर खूब होली खेली। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर स्वागत किया। लीनेस क्लब की वरिष्ठ सदस्य उषा कौशिक द्वारा होली का पर्व सौहौर्द पूर्वक मनाने हेतू शुभकामनाए दी। लीनेस क्लब के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को रंग पर्व होली की शुभकामनाए और बधाई दी गई।
लीनेस क्लब के सदस्यों ने होली से संबंधित विभिन्न मजेदार गेम का आयोजन भी किया गया जिसका सभी सदस्यों ने खूब लुफ्त उठाया। इसके साथ ही लीनेस क्लब के सदस्यों ने स्वादिष्ट पकवान परोसे। रंग पर्व को उत्सव व उत्साह के साथ मनाने के लिए क्लब की अध्यक्ष लीनेस आरती गुप्ता के नेतृत्व में समाज के कमजोर वर्ग के लिए मिठाई एवं रंग पिचकारी वितरित करने का संकल्प लिया गया। समरोह में अध्यक्ष लीनेस आरती गुप्ता,सचिव देवनिधि सिंह कोषाध्यक्ष शोभना वशिष्ठ, उषा कौशिक, ममता जैन, लीनेस रेशमा चावडा, नीता अरोरा, नमिता मिश्रा, पूजा खोडियार, लता, शोभा रत्नम, फिजा, वर्षा गुप्ता, अनीता गुप्ता, रेखा गुप्ता, रमा सोनी, अनीता मुदडा, निशा मुदडा, गीता ताम्रकार, अल्का गुप्ता, ललिता गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में लीनेस बहनें उपस्थित रही।
0 Comments