..
.....
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सी विजिल एप में करें शिकायत, होगा निराकरण
.....
शहडोल l- भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस, प्रशासन और जनता द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में ''होली फ्लैग मार्च'' शहडोल शहर में विभिन चौराहों,तिराहो से कोटमा गांव पहुंची। होली फ्लैग मार्च के दौरान गैस के गुब्बारे छोड़कर कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद, एडीजीपी श्री डीसी सागर, डीआईजी सविता सुहाने, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण भटनागर, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने मतदान का संदेश दिया साथ हु एक-दूसरे को गुलाल लगाकर परस्पर विश्वास को मजबूत किया।
इस अवसर पर कमिश्नर बी.एस. जामोद ने कहा की संसदीय क्षेत्र शहडोल में 19 अप्रैल, 2024 को शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्र पर वोटिंग के लिए जायें। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है। एडीजीपी शहडोल ज़ोन डी.सी. सागर ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के प्रति जनता में विश्वास कायम रखने के लिए जनता के बीच जाकर होली मिलन किया और उन्हें आश्वासन दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा सकती है। उन्होंने मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्र में वोट करके लोकतंत्र को सशक्त और सजीव बनायें।
एडीजीपी शहडोल ने ''लोकतंत्र की आवाज हॅूं मैं, मतदान के लिए तैयार हॅूं मैं, ''हमारा लोकतंत्र महान, आओ करें मतदान।'' ''लोकतंत्र का हॅूं मैं नायक, मेरा वोट बने निर्णायक के स्लोगन से लोगो के मतदान के लिए प्रेरित किया। डीआईजी सविता सोहाने ने मतदाताओं से कहा कि मतदाता बिना किसी डर के शत-प्रतिशत मतदान करें। जनता के जान-माल की सुरक्षा के लिए पुलिस, प्रशासन एवं सीआरपीएफ तैनात है।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण भटनागर ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र में पीने का पानी, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, प्रसाधन जैसी अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित होगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी नए मतदाता, माताएं, बहनें, वृद्ध, दिव्यांग एवं युवा व्यक्ति शत-प्रतिशत मतदान करें। साथ ही उन्होंने सी-विजिल एप का डिमांस्ट्रेेशन कराकर इसकी उपयोगिता से जनता को परिचित कराया, जिसमें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की एक शिकायत सी-विजिल एप में डेमो के रूप में दर्ज की गई। शिकायत दर्ज होने के 5 मिनट के अंदर सी-विजिल फ्लाइंग स्कॉट नियत स्थल पर पहुंच गई और दर्ज शिकायत का निराकरण किया। इसके बाद जनता के बीच स्लोगन दोहराया गया कि ''सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।'' पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक ने जनता को निर्भीक होकर मतदान केन्द्रों पर जायें और यदि कोई समस्या आती है तो पुलिस और प्रशासन को सूचित करें, हम आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं। सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्रो में शत-प्रतिशत मतदान के लिए एक-दूसरे की जागरूक करें और जो मतदाता घर से बाहर गए हुए हैं, उन्हें मतदान करने के लिए वापस बुलायें। जनसमुदाय ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, अनु विभागीय अधिकारी श्री अरविंद शाह सहित अन्य अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments