....
कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश
..
शहडोल 23 मार्च । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण भटनागर में आज जनपद पंचायत बुढार के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बहगढ़ में बनाए गए मतदान केंद्र शासकीय हाई स्कूल बहगढ़ का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कार्यों के संबंध में जानकारी व जानकारी संतोषप्रद न होने पर सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत सचिव को अन्यत्र जगह स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश बाहर गए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करे और उन्हे वापस बुलाया जाए।
कलेक्टर ने मतदाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि 19 अप्रैल को मतदान केंद्र पहुंचकर सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को व्हीलचेयर रैंप की सुविधा जैसी अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।उन्होंने मतदाताओं से कहा की 19 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करे और मतदान करने हेतु स्वयं जागरूक रहे और घर,परिवार, दोस्तो व अन्य लोगो को भी मतदान के प्रति जागरूक करें।
कलेक्टर ने मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक विद्यालय राघोपुर का निरीक्षण करते हुए मतदाता सूची, 12डी फार्म वितरण, दिव्यांग एवं 85 या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
मतदान केंद्र अमहा का निरीक्षण करते हुए बीएलओ को निर्देश दिए कि मतदान केंद्र में सभी व्यवस्थाओ को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पानी की व्यवस्था हेतु मटके, ओआरएस, पंखे की समुचित व्यवस्था तथा मतदान दलों को ठहरने की व्यवस्था बेहतर रहे। साथ ही बिजली की व्यवस्था हेतु इमरजेंसी लाइटिंग की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण भटनागर ने संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ से मतदाता सूची कितने नाम विलोपित किए,कितने जुड़े, पेयजल, बिजली व्यवस्था सहित निर्वाचन से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुद्रिका सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
0 Comments