शहडोल का शियाशी पारा चढ़ने लगा
शहडोल । देश में सियासी पारा अपने उफान पर है l शहडोल में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने वाला है। यही कारण है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में अभी से वीआईपी मूवमेंट होने लगा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक दिवसीय शहडोल दौरे पर शहडोल पहुचे भाजपा पंचायत एवमं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल ने शहडोल भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकरी व कार्यकर्ताओं की चुनावी बैठक में इस बार 4 सौ के पार की बात कही, वही कांग्रेश को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री ने कहा की कांग्रेश की टिकट चौराहे पर टंगी है कोई लेने वाला नही है। उन्होंने कहा की कांग्रेश उम्मीदवार घोषित करने में घबरा रही है। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह के गोंडवाना ज्वाइन करने पर उन्हें नसीहत दी
शहडोल में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। एक दिवासीय शहड़ोल चुनाए दौरे पर पहुचे भाजपा पंचायत एवमं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल ने भाजपा कार्यालय शहडोल में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की एक चुनावी बैठक ली ,जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव 4 सौ के पार का मूल मंत्र दिया, वही कांग्रेश को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री ने कहा की कांग्रेश की टिकट चौराहे पर टंगी है कोई लेने वाला नही है। इस दौरान उन्हने कांग्रेश के उम्मीदवार की घोषणा को लेकर बडी बात कही, उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने से घबरा रही है।
भाजपा राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिह के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ज्वाइन कर नामांकन दाखिल करने पर भाजपा पंचायत एवमं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल ने नसीहत देते हुए कहा कि जीवन मे कोई न कोई गलती बड़ी कर लेता है फिर बाद में पछताता है। उसके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी ने जानकारी बताया है की शहडोल नगर की कमला नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में पार्टी परंपरा अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत में भारतमाता, पं.दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के छाया चित्रों पर पुष्पाजली एवं दिपप्रजोलित कर कार्यक्रम की बैठक की शुरूआत की गई कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह जी द्वारा दिया गया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह जी द्वारा भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री एवं लोकसभा चुनाव की दृष्टि से रीवा शहडोल संभाग लोकसभा कलक्टर प्रभारी प्रहलाद सिंह पटेल का समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों की ओर से साल श्रीफल स्मृति चिन्न भेट कर स्वागत किया गया इस दौराल मंचासिन अतिथियों में , जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी, जयसिंहनगर विधायक श्रीमती मनिषा सिंह, लोकसभा प्रभारी प्रकाश जगवानी, विधानसभा संयोजक गिरधर प्रताप सिंह, विधानसभा प्रभारी राघवेंद्र तिवारी पुष्पगुछ एवं कमलपट्टी पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री संतोष लोहानी ने किया तो वही आभार लोकसभा संयोजक प्रकाश जगबानी ने किया।
वहीं भाजपा की नीति रीति सिद्धांतों से प्रभावित होकर रिटायर्ड बैंक अधिकारी राकेश कटारे , गुड्डू दहिया पार्षद सभापति नगर पालिका धनपुरी ,मुकेश गौतम अध्यक्ष उप सरपंच संघ ब्लॉक जयसिंहनगर, केशव लाल बैग सरपंच ने अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से राजेश्वर उदानिया, महेंद्र सराफ ,योगेंद्र चतुर्वेदी, महेश भागदेव, देवेंद्र मिश्रा ,मनोज गुप्ता मनोज सिंह आर्मो, संजीव प्रताप सिंह निलेश निगम, जागेंद्र सिंह, शक्ति लश्कर, अंकित सिंह बघेल, शीतल पोद्दार, प्रकाश गुप्ता, संतोष मिश्रा, धर्मेंद्र शुक्ला, रविकांत त्रिपाठी, जगन्नाथ शर्मा रमाशंकर कुशवाहा ,प्रियम त्रिपाठी सहित जिला पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि मात्र शक्तियां, मंडल अध्यक्ष मंडल पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित रहे।
0 Comments