Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्य का कमिश्नर कलेक्टर ने किया निरीक्षण


===
शहडोल 22 मार्च ।- कमिश्नर  बी.एस.जामोद एवं कलेक्टर   तरूण भटनागर ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय शासकीय कन्या महाविद्यालय शहडोल में मतदान कर्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया।
प्रशिक्षण के दौरान कमिश्नर  बीएस जामोद ने प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर्सों एवं मतदान कर्मिकों से मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम मशीनों को चालू, बंद करने एवं माकपोल करने के बाद वास्तविक मतदान करने के लिए ईव्हीएम मशीनों को कैसे तैयार करना है, इसकी जानकारी भी प्राप्त की। कमिश्नर  बीएस जामोद ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मिकों से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम या व्हीव्हीपीएटी मशीनों के संबंध में अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करे जिससे मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भलीभांति से अध्ययन कर लें। मतदान प्रक्रिया के संबंध में किसी भी तरह की जिज्ञासा अथवा शंका हो तो उसका समाधान अभी कर ले। 
    निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  राजेश जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एन्टोनियों एक्का, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  मुद्रिका सिंह, प्रशिक्षण कार्य के नोडल अधिकारी श्री आर.एस. गौतम, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments