Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री जी हमारी भी सुनो

सबका साथ सबका विकास नारे को सार्थक कीजिए

देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं जिनके पास अपना घर नहीं है जिसके कारण उन्हें किराए के घर पर रहना पड़ता है। इसी तरह करोड़ो लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। इनका बीपीएल कार्ड भी नही बना है पर ये गरीब हैं। इन गरीबों को सरकारी राशन भी मुफ्त में नहीं मिलता।लाडली बहना योजना का लाभ भी नही मिलता। सरकार की किसी  योजना का आर्थिक लाभ भी इन गरीबों को नहीं मिलता । इसी तरह के गरीबों का कहना है प्रधानमंत्री मोदी जी हमारी भी सुनो।
सरकारी योजनाओं से वंचित गरीबों का मानना हैं कि पीएम आवास योजना सहित अन्य योजना की जितनी प्रसंशा की जाए कम है किंतु महगाई एवम बेरोजगारी के इस दौर में रोजी रोटी चलाना और अपने बच्चों का लालन पालन करना बहुत मुस्किल है।
       प्रधानमंत्री जी आप ऐसा सर्वे क्यों नही कराते जिससे सरकार की योजनाओं से वंचित नागरिकों की सूची आपके पास आ जाए क्योंकि लाखों ऐसे लाभार्थी है जो पात्रता नही रखते फिर भी लाभ प्राप्त करे हैं । मनमोहन सरकार के कार्यकाल में 2011 में एक ऐसा सर्वे हुआ था जिसका आम आदमी को पता ही नही चला और फर्जी सर्वे बना लिया गया ।इसी सर्वे के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनता है । इसी वजह से अपात्रों को लाभ मिल रहा है जबकि जो पात्र है वो वंचित हैं।
आदरणीय मोदी जी आप तो सर्व ज्ञाता है आप से कुछ नही छिपा है। आप ऐसा सर्वे कराइए ताकि जिनके पास घर नहीं है उन्हें घर मिल जाए क्योंकि आज के समय में जमीन क्रय करना और घर बनाना बहुत मुस्किल काम है एक गरीब के लिए।किराया भी इतना ज्यादा है कि गरीब की कमर ही टूट जाती है। गरीब घर का किराया दे या दाल रोटी का इंतजाम करे ।बच्चों के स्कूल की फीस बिजली बिल दूध सब्जी कपड़े दवाई आदि का इंतजाम गरीब कैसे करे ।
प्रधानमंत्री जी आपकी सरकार की योजनाओं का लाभ निश्चित रूप से करोड़ों लोगों को मिल रहा है इसके लिए आपका धन्यवाद है किंतु जो सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं  उनकी भी चिंता आपको ही करना चाहिए। आप स्वयं कहते हैं सबका साथ सबका विकास ।आपका यह नारा कब सार्थक होगा ।अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए आपको कदम उठाना होगा इसी उम्मीद के साथ एक गरीब का दर्द एक गरीब की भावना से आपको अवगत कराने का प्रयास इस लेख में करने का प्रयास किया गया है।वंदे मातरम जय हिंद।

Post a Comment

0 Comments