पूरी दुनिया में लोकप्रिय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पहली बार आपको पत्र लिखते मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है क्यों कि अयोध्या में राम मंदिर बनवा कर आपने 10 सालों में जो काम कर दिया है पिछली सरकारों ने 70 सालों में नहीं किया। इस काम से युगों युगों तक आपको दुनिया याद करेगी।मोदी जी आपने अनेक बड़े बड़े काम कियें है और जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित करके जन जन को लाभ देने का सराहनीय कार्य किया है किंतु मैं एक बात की तरफ आपका ध्यान आकृष्ट कर रहा हूं कि ट्रेनों में गरीब यात्रियों के लिए सुविधा बहुत कम है ।जनरल बोगियों की संख्या इतनी कम होती है कि गरीब यात्रियों को टॉयलेट में यात्रा करनी पड़ती है और इतना ही नहीं टॉयलेट में गरीबों को भोजन भी करने मजबूर होना पड़ता है।
मोदी जी आप तो देश भर में स्वच्छता अभियान चला रहे है फिर गरीब यात्री गंदे टॉयलेट में भोजन करने मजबूर हैं और आपकी सरकार इस समस्या के समाधान के लिए कोई कदम क्यों नही बढ़ा रही है।
आपकी सरकार के अंतिम बजट में उम्मीद थी कि गरीब ट्रेन यात्रियों के लिए कुछ सुविधाएं मिलेगी किंतु निराशा ही हाथ लगी है।बजट में ना तो रेलगाड़ियों में जनरल बोगियां बढ़ी हैं और न ही गरीबों की ट्रेन चलाने का प्रावधान किया गया है।
मोदी जी मेरी सलाह है कि हर रूट पर मेमू ट्रेन संचालित होनी चाइए जिसका किराया भी बहुत कम हो क्यों कि हजारों मजदूर रोजी रोटी के लिए ट्रेनों से यात्रा करते है।
गरीब मजदूरों की आवाजाही साल भर लगी रहती है।आपका बजट बहुत अच्छा है पर यह बजट अमीरों के लिए ज्यादा अच्छा है।
मोदी जी आप देश को उन्नति के शिखर तक ले जाने का सपना देखते हैं यह अच्छा है पर गरीब और निम्न मध्यम वर्ग की उन्नति का भी खयाल रखिए। महगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है।अमीर और गरीब के बीच की खाई लगातार बढ़ रही है जो की चिता जनक है।
मोदी जी आप देश को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं यह अच्छी सोच है पर क्या आपको लगता है कि जिस देश की 80 करोड़ जनता को सरकार से मुफ्त का राशन लेने की मजबूरी हो वह देश कैसे विश्व गुरु बन सकता है। मोदी जी जिस दिन तक हर व्यक्ति आत्म निर्भर नहीं हो जाता और जिस दिन तक हर हांथ को काम नहीं मिल जाता उस दिन तक आपके सब सपने बेमानी साबित होते रहेंगे।आज बेरोजगारी की हालत क्या है आप अच्छी तरह जानते हैं कि करोड़ो युवा काम की तलाश में भटक रहे हैं।
मोदी जी यदि बेरोजगारी दूर नहीं हुई तो यही युवा अपराध की दुनिया में जा सकते हैं।नक्सलवाद और आतंकवाद की राह में इसी तरह के लोग चले जाते हैं। यही युवा दंगे फसाद के लिए नेताओं के कंधे बन जाते हैं। मोदी जी यही युवा देश को उन्नति के राह पर ले जा सकते हैं यदि इनको सही मार्ग मिल जाए ।
मोदीजी आप और आपकी सरकार दुनिया में सबसे अच्छी है और आपसे ही उम्मीद है इसलिए मैने यह पत्र लिख दिया है।आप बुरा मत मानिएगा क्यों की लोग कहते हैं की मोदी जी को कोई सलाह नहीं दे सकता। यहां तक की सरकार के मंत्री भी सलाह देने से डरते हैं।आप मुझे माफ कर दीजिएगा क्योंकि पत्र लिखकर मैं यह गलती कर रहा हूं। यह पहला पत्र है मैं आपको आगे भी इसी तरह पत्र लिख कर आपको परेशान करता रहूंगा।धन्यवाद जय हिंद ।
0 Comments