********************************
भोपाल । मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा ने प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विजय शुक्ला, प्रदेश संगठन सचिव अजय जायसवाल की अनुशंसा पर कमलेश श्रीवास्तव को प्रदेश सचिव और कमलेश दहिया को संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया है।
कमलेश श्रीवास्तव और कमलेश दहिया ने अपने मनोनयन पर वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश पत्रकार संघ को मजबूत कर पत्रकारों के हितों को लेकर कार्य करने का संकल्प लिया है । शीघ्र ही सभी साथियों की सहमति से शहडोल संभाग सहित जिला इकाइयों का पुनः गठन किया जाएगा। साथ ही संभागीय और जिला पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
0 Comments