Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मानवता की प्रतिमूर्ति एडीजी डीसी सागर


*वृद्ध महिला ने कहा - ’’तोहरे कस साहब मोहीं इंडिया मा नहीं मिला....’’*

    शहडोल।    मंगलवार को एक असहाय वृद्ध महिला छोटी बाई निवासी ग्राम अटरिया तहसील जयसिंहनगर जिला शहडोल,  डी.सी. सागर का पता पूछते हुए एडीजीपी कार्यालय शहडोल पहुंची और कार्यालय परिसर के अंदर जमीन पर बैठ गई। जहां पर उपस्थित आरक्षक प्रशांत द्विवेदी, स्‍टेनो मनोज कुमार साहू, मनोज लारोकर जिला कार्यक्रम अधिकारी व परिवीक्षा अधिकारी श्रीराज द्विवेदी द्वारा इसकी जानकारी एडीजीपी शहडोल को दी गई।

     एडीजीपी शहडोल डी.सी. सागर तत्‍काल अपने कक्ष से बाहर आकर फरियादिया से मिले और वहीं जमीन पर बैठकर उसकी समस्‍या सुनी। उसने बताया कि उसकी जमीन में लगे पानी के बोर से दामोदर कुशवाहा मारपीट कर जबरजस्‍ती अपना खेत सींचता है। नातिन-बहू बेला ने घर, बगीचा व बोर पर पूरा कब्‍जा कर लिया है, घर फोड़ दिया है, उसका बीना हुआ महुआ बेंच दिया है जिसका वो पैसा भी नहीं दे रही है। नाती सत्‍यराम कुशवाहा द्वारा उसे बोर से पानी लेने से रोका जाता है और पानी देने के एवज में 15,000/-  रुपये की मांग कर प्रताडि़त किया जाता है।

     इस संबंध में एडीजीपी शहडोल ने तत्‍काल पुलिस अधीक्षक शहडोल को वृद्ध महिला की समस्‍या के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान महिला द्वारा भावुक होकर अपनी पीड़ा बताते हुए स्‍वयं के भूखे होने की बात बताई, तब एडीजीपी शहडोल द्वारा स्‍वयं के पैसे से भोजन मंगाकर महिला को भोजन कराया और बस से जाने के लिए 500/- रुपये की सहायता की। एडीजीपी शहडोल से मिली आत्‍मीयता से द्रवित होकर वृद्ध असहाय महिला द्वारा आशीर्वाद देते हुए कहा गया – ’’तोहरे कस साहब मोहीं इंडिया मा नहीं मिला....’’ तत्‍पश्‍चात् एडीजीपी शहडोल ने वृद्ध महिला को गांव वापस जाने के लिए अपने शासकीय वाहन से बस स्‍टैण्‍ड पहुंचवाकर सकुशल बस में बैठाया।
----

Post a Comment

0 Comments