Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीजी डीसी सागर राज्यपाल से होंगे सम्मानित



*महा‍महिम राज्यपाल म0प्र0 द्वारा उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए एडीजीपी डी.सी. सागर होंगे पुरस्कृत* 
 
शहडोल । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म0प्र0 द्वारा सूचना दी गई है कि  25 जनवरी को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर, शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,  डी. सी. सागर को मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान शहडोल जोन / संभाग में सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने एवं समग्र रूप से निर्वाचन में उत्कृष्ट व्यावसायिक कार्य किये जाने हेतु महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। 

एडीजीपी डी.सी. सागर ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए जनता एवं प्रथम बार वोट देने वाले मतदाताओं को अच्छी सहभागिता के लिए, मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक, सोशल, प्रिंट) को सकारात्मक रिपोर्टिंग के लिए,  माननीय पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त  पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता), पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था  एवं सुरक्षा), मध्य प्रदेश तथा संभागायुक्त शहडोल को कुशल मार्गदर्शन के लिए, शहडोल रेंज डीआईजी, जिला शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर के कलेक्टूर, सीईओ एवं पुलिस अधीक्षक गणों, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कार्यालय के ऑफिस स्टॉफ (कमाण्डो), केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल, होमगार्ड के सैनिकों और शहडोल ज़ोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, अनुविभागीय राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों, तहसीलदारों, थाना प्रभारियों व जिला पुलिस बल को सकारात्मक सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

एडीजीपी डी.सी. सागर ने अपने और पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा रचित स्लोगनों जैसे - ''संविधान का हूँ मैं नायक, मेरा वोट बने निर्णायक'' आदि से जनता को जागरूक एवं भयमुक्त होकर वोट देने के लिए प्रेरित किया। 
----

Post a Comment

0 Comments