Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकारों के हित में संघर्ष करता रहेगा मध्य प्रदेश पत्रकार संघ


शहडोल संभाग की संभागीय बैठक में वक्ताओं के उद्बोधन 
शहडोल। मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर एवं संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा तथा प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में यह संगठन पत्रकारों के हित में संघर्ष करता रहेगा। यह बात प्रदेश संगठन सचिव अजय जायसवाल ने शहडोल संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहीं।
श्री जायसवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पत्रकार संघ प्रदेश स्तर पर मध्य प्रदेश शासन से लगातार यह मांग उठा रहा है कि पत्रकारों को आवास दिया जाए तथा आयुष्मान कार्ड सभी पत्रकारों का बनाया जाए इसके अलावा अधिमान्य पत्रकारों के नियम का सरलीकरण किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग भी लंबे समय से हमारा संगठन शासन से कर रहा है।
अपने अध्यक्ष जी उद्बोधन में नव नियुक्त प्रदेश सचिव कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि भोपाल की तर्ज पर शहडोल में भी प्रेस कंपलेक्स का निर्माण करने हेतु हमारा संगठन शासन से मांग कर रहा है। श्री श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर ईमानदारी से पत्रकारिता करनी चाहिए और एक दूसरे का अनावश्यक विरोध नहीं करना चाहिए।
नव नियुक्त संभागीय अध्यक्ष कमलेश दहिया ने अपने भाषण में कहा कि पत्रकार संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी के मार्गदर्शन में शीघ्र ही संभागीय कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी साथ ही तीनों जिलों के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हर दुख सुख में हमारा संगठन खड़ा रहेगा। बैठक को विशिष्ट अतिथि किशन सनपाल ने भी संबोधित किया। पत्रकार जमीरूल रहमान संतोष चौबे नरेंद्र तिवारी एवं विनय शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संभागीय उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने किया।
शोक संवेदना
बैठक के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर उपस्थित सभी पत्रकारों ने संभागीय मीडिया प्रभारी अरुण यादव के बड़े पिताश्री के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहडोल में आयोजित मध्य प्रदेश पत्रकार संघ की अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित रहे डी एन सोंधिया उपाध्यक्ष, सुनील मिश्रा उपाध्यक्ष, संतोष चौबे संरक्षक, नरेंद्र तिडीवारी संरक्षक, जमीलू रहमान, जुबेर खान टीवी, डीके विश्वकर्मा, दीपक सिंह, विनय शुक्ला, राजबहोर यादव, समीर खान, अखिलेश यादव, अमित गुप्ता, एजाज खान, बंटी खान, पुष्पराज केवट, प्रेम नामदेव, मनोज गुप्ता सहित अन्य अनेक पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments