Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मनोज टीवीएस को मिला एक बार फिर एक्सीलेंस अवॉर्ड



शहडोल। *टीवीएस मोटर कंपनी के संभागीय मेंन डीलर मनोज टीवीएस ने एक बार फिर अपने बेहतर परफॉर्मेंस का लोहा मनवाया है*। 
*मनोज टीवीएस को बेहतर सेल्स सर्विस सेवा प्रदाता के लिए रायपुर में आयोजित मेन डीलरो के कांफ्रेंस में कंपनी के द्वारा मनोज टीवीएस के डायरेक्टर मनोज गुप्ता को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित कर उनके कार्यो को सराहा है*।
*कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मनोज टीवीएस के डायरेक्टर मनोज गुप्ता को उनके उत्कृष्ट व्यवसाय व उपभोक्ताओ को सर्वोत्तम सेवा प्रदाता के लिए सराहना की हैं।ज्ञात हो कि टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा छग की राजधानी रायपुर में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के मेन डीलरो का कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था। कांफ्रेंस में कंपनी के विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे*।
*स्मरणीय हो कि इसके पहले भी मनोज टीवीएस शोरूम ने सेल्स,सर्विस एवं कंपनी के अन्य एक्टिविटी में शामिल होकर अनेको पुरस्कार जीत चुके*। *मनोज टीवीएस ने टीम भावना से कार्य कर कंपनी के हर कसौटी पर हमेशा खरा उतरा*। 
*इसी का परिणाम है कि कंपनी उत्कृष्ट व्यवसाय करने पर मनोज गुप्ता की पीठ थपथपाई ।*
*कॉन्फ्रेंस में टीवीएस मोटर कंपनी के अधिकारियों ने मेंन डीलरों को आगामीकार्योको दृष्टिगत रखते हुए शोरूम में कंपनी के सभी माडल-कलर्स की गाड़ियों की उपलब्धता,आकर्षक फाइनेंस स्कीम के साथ प्लान करने के आवश्यक टिप्स दिए*।
*मनोज टीवीएस के डायरेक्टर राजेश गुप्ता,मनोज गुप्ता एवं योगेश गुप्ता ने बताया कि कंपनी के द्वारा बेहतर सेल्स,सर्विस,प्राफारमेंस करने पर शोरूम के सेल्स,सर्विस,फाइनेंस,स्पेयर पार्टस टीम के द्वारा बेहतर काम करने के परिणाम स्वरूप ही मनोज टीवीएस के कार्य को कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहा है। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों ग्राहकों,परिजनों व मीडिया के परस्पर सहयोग के लिए कृतज्ञता ज्ञापित किया है*।

Post a Comment

0 Comments