===
शहडोल 12 जनवरी 2024- । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जनवरी 2024 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जनवरी को प्रातः 10ः10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 10ः45 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेगे, प्रातः 10ः50 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11ः30 जमुई हैलीपैड शहडोल आगमन होगा। मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव प्रातः 11ः45 बजे पुराना कैम्पस पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल में स्पोर्टस कम्पलैक्स का लोकार्पण करेंगे, दोपहर 12ः15 बजे जन आभार यात्रा में शामिल होंगे, दोपहर 12ः45 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता निभाएगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दोपहर 1ः45 से 2ः15 बजे तक समय आरक्षित रहेगा। प्रदेष के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 2ः45 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था एवं निर्माण कार्याें की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सांय 5 बजे जमुई हैलीपैड शहडोल से डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 Comments