Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

सीनियर सिटीजन का सराहनीय प्रयास

*गर्म कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे आयी मुस्कान* 
 *सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने दूरस्थ अंचल में ग्रामीणों को कंबल बांटा
शहडोल। जिले के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ अंचल के गांवो में पहुंच कर सीनियर सिटीजन ने पीड़ित मानवता की सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रविवार को एक गरिमामय कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन एसोसिएशन शहडोल के द्वारा जिले में चल रही शीतकालीन ठंड को दृष्टिगत रखते हुए गर्म कंबल का वितरण किया गया। दूरस्थ आदिवासी व अभावग्रस्त ग्राम गुर्रा में 
 करीब 380 कम्बलों का वितरण ग्रामीण जनों को किया गया। गुर्रा गांव में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में आसपास के आधा दर्जन गावों के चिन्हित ग्रामीण जनो को ठंड से बचने हेतु कंबल प्रदान किया गया।जिसमें मुख्य रूप से ग्राम - रसमोहनी के 32 ग्रामीणजन, देवगढ़ से 110, गढ़ा से 18, कुनवाही से 57, अकला से 17, धुरियाडोल से 26, ग्राम खैरी से 32 एवं ग्राम गुर्रा के 48 ग्रामीण जनो को कंबल प्रदान किया गया।कंबल वितरण कार्यक्रम की जानकारी लगने पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।सीनियर सिटीजन ने पीड़ित चिन्हित अन्य करीब चालीस व्यक्तिओ को भी कम्बल प्रदान किया गया।इस तरह करीब 380 कंबल का वितरण किया गया।
 सीनियर सिटीजन के पदाधिकारियों से गर्म कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखते बनती थी।मंद-मंद मुस्कान से ग्रामीण आशा भरी निगाहों से सिटीजन से अपेक्षा व्यक्त कर रहे थे कि बाबूजी इस ठंड में बड़ी राहत दी है।
        सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के द्वारा  आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित सभी सीनियर सिटीजन एवं ग्रामीण जनो का कार्यक्रम के संयोजक/ संस्था सचिव टी.पी. मिश्रा ने आत्मीय अभिनंदन करते हुए स्वागत किया। श्री मिश्रा ने कार्यक्रम में ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे बच्चो को स्कूल नियमित भेजे तथा नशे से दूर रहने, स्वच्छता अपनाने का आहवान किया। ग्रामीणो को गर्म कंबल प्रदान कर कहा कि आप सभी इस ठंडी का लुफ्त उठाए। उन्होंने इस अनुकरणीय कार्य में सभी सिटीजन के सहभागिता के लिए तहे दिल से स्वागत कर आभार व्यक्त किया। 
  इस अवसर पर सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष एम.एल. मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा एसोसिएशन बिना किसी सरकारी सहायता के सभी सदस्यों के आपसी समन्वय और उनके आर्थिक सहयोग से संचालित हैं। एसोसिएशन की स्थापना दैनिक भारती के संस्थापक स्वर्गीय कैलाश चंद अग्रवाल ने किया था। उन्होंने इस एसोसिएशन की स्थापना शिक्षा,स्वास्थ्य, पर्यावरण की रक्षा, प्रतिभा सम्मान एवं पीड़ित मानवता की सहायतार्थ के लिए किया था। उन्हीं के बताए मार्ग पर हमारा एसोसिएशन निरंतर प्रगति रत है। अध्यक्ष श्री मंत्री ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम प्रतिवर्ष गांव में जाकर कम्बल एवं कपड़ों का वितरण निःशुल्क करते आ रहे हैं अभी हाल ही में दो हफ्ते पहले प्राईमरी बच्चों के स्कूल में एक सैकड़ा स्वेटर का वितरण किए थे। 
       सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के इस कार्यक्रम  में वहां के ग्रामीणों ने संस्था को भरपूर सहयोग दिया। जिसमें सर्वश्री कौशल गणि सोनी, महसूद खान, मो. फारुख खान, अनिल प्रजापति, आनंद कुमार नामदेव एवं मान सिंह ने सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के इस पुनीत कार्य की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त किया कि पीड़ित मानवता के इस कार्य में हम आपकी राह देखते रहेंगे।
     कंबल वितरण के अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष के साथ समिति के पदाधिकारी जिसमें सर्वश्री एम.एल.मंत्री, महेश अग्रवाल, डा.ए.के. श्रीवास्तव, टी.पी. मिश्रा, जी.डी.आहुजा, जे.पी. केजरीवाल, एस.के. सिंह परमार, जीतेन्द्र सिंह, कमल मूंदड़ा, राजेन्द्र अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, अमरनाथ सिंघानियां, योगेश अग्रवाल, महेन्द्र बियानी, शरद कुमार झवेरी, डॉ.गौरी शंकर, सुहाष चंद्र वासुदेव, सुरेन्द्र अग्रवाल एवं दीपक ढोड़ी के साथ महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग दिया। जिसमें श्रीमती मंजुला मूंदड़ा, श्रीमती गायत्री वासदेवा, श्रीमती अंजू झवेरी, श्रीमती कामिनी अग्रवाल, श्रीमती कविता अग्रवाल एवं मास्टर श्लोक ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई।

Post a Comment

0 Comments