शहडोल में बनेगा एयरपोर्ट # नगर पालिका को नगर निगम बनाने और और शहडोल से नागपुर ट्रेन चलाने की घोषणा
शहडोल 23 अगस्त 2023-l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज चुनावी रैली में शहडोल संभाग को कई सौगातें दी है। उन्होंने शहडोल में एयरपोर्ट बनाने और नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा देने के अलावा शहडोल से नागपुर रेल गाड़ी चलाने की घोषणा की है।
शिवराज सिंह ने कहा है कि मै सरकार नही परिवार चलाता हूं। मै आपका मामा हूं। मामा को अपने परिवार के बच्चों की चिंता रहती है इसलिए मैंनेे बच्चों की पढ़ाई की चिंता करते हुए कई योजनाएं चलाई है, दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाली बेटियों के लिए निःशुल्क साईकिल वितरण, निःशुल्क गणवेश योजना, छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना, गांव की बेटी योजना प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्रों को 25 हजार रूपये की राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने स्कूल में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थी को स्कूटी दी जा रही है। उन्होने कहा कि आपको कमिश्नर, कलेक्टर, वैज्ञानिक बनना है तो पढाई मंे कड़ी मेहनत करनी होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की पढाई में किसी भी प्रकार की दिक्कते नही आने दूंगा। प्रतिभाशाली गरीब परिवारों के छात्रों की मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईएम, लॉ कॉलेज की फीस मै भरवाऊंगा। मै आपके ऑखों के सपनों को मरने नही दूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिक्षण की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उददेश्य से सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे है, इन स्कूलों में सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी, खेल मैदान, स्वीमिंग पुल एवं अन्य सुविधाएं होगी। उन्होंने कहा कि शहडोल जिले में जयसिंहनगर और बुढार में सीएम राइज स्कूल बनेगें इसके लिए मैंने आज भूमिपूजन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रदेश की हजारो बहनों ने राखियॉ पहनाई हैं, रक्षाबंधन भाई और बहन के बीच का स्नेह और प्रेम का संबंध हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहनों की जिंदगी में अंधेरा नही रहने दूंगा, प्रदेश की बहनों की जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए लाड़ली बहना योजना बनाकर बहनों को सम्मान दिया है, बहनों को उनका हक दिया है, बहनों के जीवन में खुशहाली और समृद्वि लाकर मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक बन जाएगा। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को मै प्रदेश की बहनों से चर्चा करूंगा।
शहडोल में बनेगा एयरपोर्ट- मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल संभाग को बहुत प्यार दिया है, शहडोल संभाग को आगे बढाना, शहडोल संभाग में उद्योग लगे इसका सर्वांगीण विकास हो, इसकी चिंता करना मेरा दायित्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल संभाग में विकास को आगे बढाने के लिए शहडोल में एयरपोर्ट बनाया जाएगा। शहडोल नगरपालिका को नगर निगम बनाया जाएगा। शहडोल में महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा तथा शहडोल के यात्रियों की सुविधा के लिए शहडोल से नागपुर के लिए टेªन चलाई जाएगी, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और रेलमंत्री से चर्चा की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जिले में लगभग 96.62 करोड़ रूपये की लागत निर्माण कार्यों हेतु भूमिपूजन (वर्चुअल) किया। मुख्यमंत्री ने धनपुरी से बम्हौरी मार्ग जिसकी लम्बाई 7.35 मीटर लागत 11.62 रूपये, सीएम राइज स्कूल जयसिंहनगर एवं बुढार में 27-27 करोड रूपये एवं कन्या शिक्षा परिसर जयसिंहगर में लगभग 31 करोड रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम के अवसर पर विचापुर में एशिया की सबसे बड़ी आईएफएससी प्रमाणित स्पोर्ट्स क्लाइविंग वॉल क्रीडा परिसर का (वर्चअुल) लोकार्पण किया। स्पोर्ट्स क्लाइविंग वॉल क्रीडा परिसर लगभग 6.43 करोड़ रूपये की लागत से विचापुर में बनाई गई है। जो लगभग 575 स्क्वायर मीटर में फैली हुई है। साथ ही विचारपुर में सर्वसुविधायुक्त क्रीडा परिसर होने से शहडोल संभाग के प्रतिभावान फुटबाल खिलाड़ियों की हूनर को तराशने में मदद मिलेगी। जिसका लाभ शहडोल संभााग के फुटबाल खिलाड़ियों को होगा।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, सासंद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्री सिंह, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राम लाल रौतेल, महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक जय सिंह मरावी, श्रीमती मनीषा सिंह, शरद कोल, प्रमुख सचिव लोक शिक्षण, आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव, आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजी डी सी सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, कमल सिंह सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार, शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 Comments