अतिवर्षा और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जाए : कलेक्टर
प्रशासन की पहली प्राथमिकता लोगों के जीवन को बचाना- कलेक्टर
कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के एसडीएम से की चर्चा
शहडोल 4 अगस्त । कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि अतिवर्षा और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जाए। बारिश फिलहाल बंद है, लेकिन सतर्कता बनी रहे। एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ की टीमें तैनात रहें। जिला प्रशासन के अधिकारी समाज और जन-प्रतिनिधियों को साथ लेकर कार्य करें। प्रशासन की पहली प्राथमिकता लोगों के जीवन को बचाना है। वर्षा के कारण किसी की जिंदगी नहीं जानी चाहिए। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य आज में कलेक्ट्रेट कार्यालय में अतिवर्षा और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के अनविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर रही थी।
कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल एवं तहसीलदार सोहागपुर को निर्देशित किया की शहडोल नगर का भ्रमण कर दुर्घटना संभावित मार्ग में बैरिकेट्ड लगाएं तथा शहर में पानी की निकासी का बेहतर प्रबंधन भी किया जाए। कलेक्टर ने जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगरपालिका अधिकारी निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी नदी नालों रपटा तथा बाढ़ संभावित क्षेत्रों की कड़ी निगरानी रखें तथा अगर बाढ़ की आशंका आती है तो वहां के लोगों को भी घर से बाहर जाने के लिए रोके। उन्होंने कहा कि पुल में कोटवारों की ड्यूटी लगाएं तथा कोटवार यह देखें कि अगर कोई व्यक्ति पुल के आसपास घूमने, सेल्फी लेने, या फिर पिकनिक मनाने आता है। उसे तुरंत ही रोककर वहां से जानने के लिए कहे।
बैठक में कलेक्टर ने कुनुक नदी, पोंडा नाला, मुड़ना नदी, क्षीर सागर मार्ग पर वेरीगेट की भी जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल को निर्देशित किया कि शहर में पानी की स्थिति का निरीक्षण करें तथा तत्काल स्थिति से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि पूरी टीम अलर्ट रहें।
कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले की जनता से अपील की कि वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुल-पुलिया, रपटों नदी नालों के पास ना जाएं। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका प्रसाद सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती ममता मिश्रा श्री संजीव तिवारी सीएमओ शहडोल श्री अमित कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments