प्रशासनिक अधिकारी स्वयं की निर्णय क्षमता से कार्य करने में सफल होते है- कलेक्टर
अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग स्वर्णिम एवं अविस्मरणीय रहेगा- अर्पित वर्मा
====
शहडोल 21 जुलाई । कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी स्वयं के विवेक एवं निर्णय क्षमता से कार्य करे तो सेवाकाल के दौरान वे बेहतर साबित होते है। शासकीय सेवा के दौरान कभी-कभी सख्त निर्णय लेने भी पडते है। सभी को साथ लेकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करना ही सक्षम एवं योग्य शासकीय सेवक की पहचान है। अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने जिले में अपनी सेवाओं को बेहतर ढंग से दिया। जिससे जिले में कोविड महामारी सहित प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन एवं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से पूर्ण कराया। श्री वर्मा के कार्य पद्वति में बोर्डनेस के साथ प्रतिभा के धनी तथा त्वरित निर्णय लेना समाहित है। कलेक्टर ने उक्त उद्गार आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा के विदाई समारोह के अवसर पर व्यक्त किये।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने कहा कि श्री वर्मा के कार्य प्रणाली में प्रशासनिक पकड अत्यंत सुदृढ रही। उन्होंने टीम भावना से जिले में शासकीय सेवाओं का निर्वहन किया। वे सहज, सरल और मृदुभाषी जैसे गुणों से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी है। उनके मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह स्थानांतरण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर स्थानातरिंत अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि जब मेरी पदस्थापना शहडोल में हुई तो प्रदेश सुदूर एवं आदिवासी जिला मानकर मेरे मन में प्रसन्नता थी, परन्तु यहां कार्य करने के समय पर अधिकारी एवं कर्मचारियों का जो सहयोग मिला वह स्वर्णिम एवं अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक-एक करके सराहना करते हुए कहा कि शहडेाल जिले का शासकीय अमला कार्य में काफी दक्ष एवं कुशल है इसका अभाष हमें यहां पर मिला। यह अन्य जिलों में कहीं कहीं संभव होगा। वरिष्ठ अधिकारी तो निर्देश देते है। पर उसको धरातल में उतारना अधिनस्थों के ऊपर निभर्र करता है।
उन्होंने कहा कि शासकीय अमला टीम भावना से कार्य करे तो जिले का नाम रोशन होता है। रूटीन कार्यों को प्रतिदिन करना चाहिए और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से जिले की जनता व ग्रामीणों को सहूलियत मिलती है इसका भी ध्यान अपने जेहन में रखकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करना ही शासकीय सेवक का दायित्व और मानवीय धर्म है। उन्होंने कहा कि मुझे शहडोल में अपर कलेक्टर के पद पर तीन वर्ष से अधिक का समय लगा इस समय का अनुभव मुझे आगे की सेवाओं में मिलेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों शुभकामनाएं भी दी और आवश्यकता पड़ने पर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर एस पाण्डेय, जिला शिक्षाअधिकारी आरएस मरपाची, समन्वयक सर्व शिक्षा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हा, ग्वालियर सिंह, ओम जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर एसडीएम सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनियां बानखेडे एक्का, जिलाआबकारी अधिकारी सतीश कश्यप, जिला खाद नियंत्रक विपिन पटेल, उप संचालक कृषि आरपी झारिया, सहायक संचालक मत्स्य शिवेंद सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी काफी संख्या में उपस्थित थें। कार्यक्रम का सफल संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय ने किया।
0 Comments