Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदी जी निराश गए शहडोल संभाग वासियों को


शहडोल। दुनिया भर में भारत को गौरवान्वित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल आगमन से शहडोल संभाग वासियों को बहुत उम्मीद थी परंतु मोदी जी शहडोल संभाग वासियों को निराश कर गए।
एक लंबे अरसे से शहडोल संभाग के नागरिकों की मांग रही है की नागपुर के लिए शहडोल से सीधी ट्रेन चलाई जाए। विधायकों सांसदों एवं तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी कई बार समाजसेवी संगठनों एवं आम जनता द्वारा फरियाद की जाति रही है कि चिकित्सा के लिए नागपुर एक बहुत बड़ा केंद्र है जहां प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इस क्षेत्र से नागपुर जाते हैं किंतु सीधी रेलगाड़ी ना होने की वजह से या तो जबलपुर से नागपुर जाना पड़ता है या फिर आसपुर से ट्रेन बदलकर लोग नागपुर जाते हैं। जबलपुर एवं बिलासपुर से ट्रेन बदलने में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए शहडोल से सीधे नागपुर के लिए यदि एक नई रेलगाड़ी का संचालन शुरू हो जाए तो उमरिया शहडोल अनूपपुर अंबिकापुर मनेंद्रगढ़ एवं आसपास के सैकड़ों हजारों गांव के मरीजों को नागपुर आने जाने के लिए बहुत अच्छी सुविधा हो सकती है।
अनेक बार तमाम संगठनों द्वारा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भी ज्ञापन देकर इस तरफ ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है परंतु आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता।
जहां तक प्रधानमंत्री मोदी जी का सवाल है वंदे भारत एक्सप्रेस देश के तमाम हिस्सों से चालू करके मोदी जी ने सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया है इसलिए शहडोल आगमन पर नागरिकों को यह बहुत बड़ी उम्मीद थी कि शहडोल से एक नागपुर के लिए वंदे भारत में सही एक साधारण ट्रेन मिल जाएगी। मोदी जी आए और बड़ी-बड़ी बातें करके आदिवासी अंचल के सीधे-साधे आदिवासियों को लुभाने का प्रयास किए। मोदी जी के शहडोल आगमन से इस अंचल के लोगों में काफी आशा थी जो अब निराशा में बदल चुकी है।
ऐसा प्रतीत होता है कि शहडोल संभाग के जनप्रतिनिधि और नेता मोदी जी के साथ फोटो खिंचवाने का प्रयास करते रहे परंतु उन्हें आम जनता की इस महत्वपूर्ण जरूरत का ध्यान नहीं रहा। आगे आने वाले चुनाव में आम जनता इसका जवाब जरूर देना चाहेगी। 
मोदी जी के आगमन की तैयारी में जितना धन खर्च किया गया है उतने में एक नई रेलगाड़ी का संचालन नागपुर के लिए कर दिया जाता तो बेहतर होता।

Post a Comment

0 Comments