Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

भजन कीर्तन करके कलेक्टर ने ग्रामीणों की उदासी दूर की

पीएम मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थागित होने पर उदास थे ग्रामीण

सुरमधुर, भजन कीर्तन से गूंजा पकरिया गांव

कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ किया रात्रि भोज

शहडोल 27 जून ।-कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के पहल पर ग्राम पंचायत पकारिया में सोमवार की रात्रि में भजन, कीर्तन एवं रात्रि भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर ने पकरिया गांव के ग्रामीणों के साथ उत्साह एवं उमंग के साथ भजन एवं कीर्तन गाया।

गौरतलब है कि 27 जून को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का शहडोल जिले के ग्राम पंचायत पकरिया में प्रस्तावित दौरा स्थगित होने के कारण ग्रामवासियों में उदासी देखने को मिली। कलेक्टर ने पकरिया गांव पहुंचकर ग्रामवासियों के साथ मिलकर कीर्तन भजन एवं रात्रि भोजन करने का फैसला लिया। पकरिया में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।

कार्यक्रम में कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि आगामी 1 जुलाई को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उनके बीच जरूर आएंगे तथा कलेक्टर ने इस दौरान विभिन्न प्रकार के भजन गाए। जिससे पूरा पकरिया गांव भजनमय हो गया। ग्रामीणों के साथ पंगत में बैठकर रात्रि भोज भी किया। 

इस दौरान संयुक्त कलेक्टर  दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते, तहसीलदार  अभयानंद शर्मा,  रोबिन जैन  दीपक कुमार पटेल, सरपंच पकरिया  बुद्धू सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments