==
शहडोल 5 मई ।- विधायक जयसिंह नगर जय सिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह,कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिला मुख्यालय के जिला चिकित्सालय शहडोल में बनाए गए नवीन ओपीडी एवं 20 विस्तरीय बच्चा वार्ड का लोकार्पण फीता काटकर किया। जिले के एवं अन्य जिलों से आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल शहडोल में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं दिलाने के उद्देश्य से नवीन ओपीडी एवं नवीन बच्चा वार्ड बनाया गया है। इस ओपीडी के बन जाने से मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं होगी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया होगी। सिविल सर्जन डॉ.जी एस परिहार ने बताया कि नवीन ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 6 बजे तक प्रारंभ रहेगी। उन्होंने बताया कि नवीन 20 विस्तरीय बच्चा वार्ड सर्व सुविधा युक्त है यह वार्ड एसी युक्त है, किचन, बच्चो के लिए प्ले जोन सहित आदि व्यवस्थाएं सुलभ की गई हैं। साथ ही विधायक एवं कलेक्टर सहित समाजसेवियों द्वारा जिला चिकित्सालय शहडोल की व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया गया और मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने हेतु व्यवस्थाओ की सराहना की गई।
0 Comments