प्रबंधकों द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता एवं कालाबाजारी करने पर एफआईआर दर्ज
शहडोल 23 मई .l- ब्यौहारी नगरीय क्षेत्र में विपणन सहकारी समिति मर्यादित ब्यौहारी द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान वार्ड नंबर 1, 2, 3 ब्यौहारी के विक्रेता श्री अभय पाठक एवं प्रबंधक श्री अनुज सिंह द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता एवं कालाबाजारी करने के कारण केरोसिन 515 लीटर, PMGKAY चावल 55.77 क्विंटल, PMGKAY गेहूं 118.44 क्विंटल, चावल 92.62 क्विंटल गेहूं 163.82 क्विंटल, नमक 11.47 क्विंटल, शक्कर 0.86 क्विंटल की बाजार भाव से कुल एकोनॉमिक कास्ट 11,60,648 रुपये राशि (ग्यारह लाख साठ हजार छः सौ अडतालिस रूपये) कीमत के खाद्यान्न चावल, गेहूं, शक्कर, नमक एवं कैरोसिन का अपयोजन किया गया है, जिसके कारण इनके विरुद्ध सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्यवाही करते हुये विक्रेता अभय पाठक एवं प्रबंधक अनुज सिंह के विरुद्ध ब्यौहारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
0 Comments