Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने बजाया स्वच्छता का बिगुल



*माइक्रो प्लानिंग बनाकर स्वच्छता के क्षेत्र में किया जाए कार्य- कलेक्टर*

*प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले पांच वार्ड होंगे सम्मानित- नगर पालिका अध्यक्ष* 

*उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड प्रभारी एवं कर्मचारी होंगे सम्मानित* 

*शहडोल ।* कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा है कि शहडोल नगर में स्वच्छता का बिगुल बज चुका है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी दिन दुगुनी और रात चौगुनी मेहनत के लिए तैयार हो जाएं तथा नगर को स्वच्छता के क्षेत्र में अब्बल बनाने हेतु कार्य में जुट जाएं। कलेक्टर ने कहा कि नगर पालिका के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस बार स्वच्छता में माइक्रो प्लानिंग तैयार करके कार्य करें जिससे स्वच्छता कार्य बेहतर और आसान तरीके से किया जा सके। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य  नगर पालिका शहडोल के सभागार में आयोजित बैठक में नगरपालिका के अधिकारियों एवं वार्ड प्रभारियों को निर्देशित कर रही थी।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शहडोल नगर को साफ-स्वच्छ रखने के लिए जितना जवाबदारी प्रशासन की है, उतना ही जवाबदारी शहडोल नगर के सभी नागरिकों की भी है। कलेक्टर ने शहडोल नगर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नगरपालिका माइक्रो प्लानिंग के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करेगा। साथ ही शहडोल नगर के सभी वार्डों में स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाए, जिससे कि नागरिक स्वच्छता के क्षेत्र में और जागरूक होकर प्रतियोगिता के अंतर्गत अपने वार्ड एवं नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करेंगे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नगर के सभी वार्डों के स्व सहायता समूह की महिलाएं स्वच्छता टोली के रूप में "स्वच्छता दूत" का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाएं अपने वार्डों में सभी के घर जाकर स्वच्छता की अलख जगाएंगी तथा लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगी। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता हेतु स्व-सहायता समूह की महिलाएं यह अद्भुत कार्य कर सकती हैं। 

कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल को निर्देशित किया कि वार्ड में भ्रमण करने वाले कचरा गाड़ियों में स्वच्छता के नियमों का प्रचार प्रसार करवाएं तथा सूखा एवं गीला कचरा, कचरे से खाद्य कैसे बनाएं, घर, गली मोहल्ले को साफ एवं स्वच्छ कैसे रखें तथा स्वच्छता के अन्य जानकारी प्रदान किया जाए, जिससे लोग जागरूक हो सके तथा उसमें प्रतियोगिता के संबंध में भी जानकारी दें। कलेक्टर ने नगर के व्यापारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं मीडिया के बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने हेतु सहयोग प्रदान करें।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष  घनश्याम जायसवाल ने कहा कि स्वच्छता प्रतियोगिता के अंतर्गत ऐसे पांच वार्ड जो स्वच्छता के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। उन पांच वार्डों को सम्मानित किया जाएगा तथा वार्ड प्रभारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगों के मन में स्वच्छता की अलख जगाना होगा। सभी स्वच्छता के महत्व को समझे यह बात हमें समझाना होगा। उन्होंने कहा कि नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए सभी संबंधित अधिकारी, वार्ड प्रभारी तथा सफाई कर्मचारी अपना श्रेष्ठ योगदान दें तथा नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाएं।

बैठक में उपाध्यक्ष नगर पालिका  प्रवीण शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी  अमित कुमार तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक  मोतीलाल सिंह, नगरपालिका के सिटी मैनेजर  सत्यकाम मिश्रा एवं  धनंजय सिंह सहित नगर के समस्त वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।
संपादक के विचार
मेरा सुझाव है कि सफाई कार्य में लगे वाहनों मैं  डीजल डलवाने एवं इन वाहनों के मरम्मत के कार्य में जो भ्रष्टाचार लाखों रुपए का प्रतिमाह हो रहा है यदि इसे रोक दिया जाए तो नगर की सफाई बेहतर हो सकती है। कलेक्टर से अपेक्षा है कि उपर्युक्त जांच जरूर करवाएं ताकि स्वच्छता का सही अर्थों में कार्य हो सके।

Post a Comment

0 Comments