*कलेक्टर ने स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल नगर का किया भ्रमण*
*कलेक्टर ने स्वच्छता हेतु व्यापारियों को दी समझाइश*
*शहडोल 30 अप्रैल ।* कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल नगर का भ्रमण कर व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को अपने दुकान और प्रतिष्ठान के सामने साफ एवं स्वच्छता बरतने हेतु समझाइश दी। इस दौरान कलेक्टर ने उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिला प्रशासन एवं नगरपालिका का सहयोग करें जिससे हमारा नगर साफ एवं स्वच्छ बन सके। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। प्रशासन एवं नगरपालिका यह कार्य अकेले नहीं कर सकता इसमें नगर वासियों तथा नगर के सभी नागरिकों से हमें सहयोग की अपेक्षा है।
कलेक्टर ने अंबेडकर चौक, राजेंद्र टॉकीज के सामने तथा अन्य स्थानों का भ्रमण किया तथा सड़क पर गंदगी देख संबंधित दुकान के संचालकों को समझाइश देते हुए दुकान के सामने डस्टबिन रखने के निर्देश दिए तथा नगर पालिका के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अगर इसके बाद भी स्वच्छता नहीं अपनाई जाती है तथा डस्टबिन दुकानों में नहीं रखा जाता है तो संबंधित दुकान संचालकों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा है कि शहडोल जिले में फिर स्वच्छता का बिगुल बजा है। शहडोल जिले को वर्ष-2023 में स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर लाने के लिए व्यापारी संघ आगे आ रहे। स्थानीय निकाय, प्रत्येक नगर और ग्राम में सार्वजनिक स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और कचरा प्रबंधन के कार्यों के लिए ईमानदार प्रयास करें। कलेक्टर ने समझाया कि सभी यह प्रयास करें कि शहरों की स्वच्छता में बेहतर रैंकिंग हो। स्वच्छता को जन-आन्दोलन बनाया जाए। स्वच्छता हमारा संकल्प भी है और जीवन-शैली भी। जिले में इस क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर अन्य जिलों के लिए उदाहरण बनें। इस दौरान नगर पालिका शहडोल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments