Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने किया हृदयरोग शिविर का निरीक्षण



कलेक्टर ने शिविर की व्यवस्थाओं का किया प्रशंसा

शहडोल 29 अप्रैल ।- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिला चिकित्सालय शहडोल में आयोजित हृदय रोग शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने हृदय रोग शिविर की व्यवस्थाओं के संबंध में सिविल सर्जन से जानकारी प्राप्त की तथा शिविर में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर ने शिविर की व्यवस्थाओं के संबंध में हृदय मरीजों से चर्चा की गई जिसमें हृदय मरीजों ने व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।

59 मरीजों की हुई जांच
सिविल सर्जन जिला अस्पताल शहडोल डॉ. जी एस परिहार ने जानकारी दी कि आयोजित शिविर में लगभग 59 हृदय संबंधी मरीजों की जांच की गई। जिसमें सभी का ईसीजी तथा ब्लड टेस्ट किया गया। लगभग 24 मरीजों का इकोकार्डियोग्राफी किया गया जिनमें से 12 मरीज तथा 3 बच्चे ह्रदय रोगी मिले। जो कि हृदय के रोग से पीड़ित थे। सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित सिंह द्वारा सभी मरीजों का जांच एवं उपचार किया जा रहा है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार सहित अन्य संबंधित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था।

Post a Comment

0 Comments