शहडोल संभाग में पर्यटन की विपुल संभावनाएं- कमिश्नर
शहडोल 26 अप्रैल .l- कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा है कि शहडोल संभाग में पर्यटन की विपुल संभावनाए है। बाणसागर में पर्यटन को बढावा देने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा है कि शहडोल संभाग को पहली बार बाधवगढ के शेरो के लिये नही बाधवगढ के पुरातात्विक धरोहरों के कारण विश्वपटल पर जाना गया है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किये गये प्रयासों के परिणाम आने में समय लगेगा किन्तु पर्यटन के क्षेत्र में किये गये प्रयासों के परिणाम सुखद होंगे। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा आज प्रेस से मिलिए कार्यक्रम मे पत्रकारों से संवाद कर रहे थें। कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग के नागरिक बहुत अच्छा जीवन जी रहे है शहडोल छोडने के बाद शहडोल मुझे बहुत याद आएगा, मै यहां के मौसम को, यहां के प्राकृतिक सौदंर्य और यहां की नादियों को बहुत याद करूंगा। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग के दूर-दराज के युवाओं को शारीरिक तौर पर सषक्त बनाकर भारतीय सेना, अद्र्व सैनिक बलों, पुलिस बल, में रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उददेश्य से शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति प्रारंभ की गई थी। उन्होंने कहा कि फुटबाल ऐसा खेल है जिसे गरीब से गरीब युवा खेल सकते है, फुटबाल का खेल सरल और सहज है। कमिश्नर ने कहा कि फुटबाल क्रांति को शहडोल संभाग के युवाओं ने मीडिया ने, जनप्रतिनिधियों ने अपनाया, शहडोल संभाग में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिताएं हुई जिसमें फुटबाल कं्राति को सफलता मिली। कमिश्नर ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा शहडोल संभाग की फुटबाल क्रांति को और अधिक सफल बनाने के लिये सुविधाए मुहैया कराई जा रही है वहीं रिलायंस फांउडेशन भी शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति को नये आयाम देने के लिये सहयोग कर रहा है।
0 Comments