कलेक्टर ने अवैध प्लाटिंग व अवैध कालोनी निर्माण करने वालों के विरूद्ध की सख्त कार्यवाही
शहडोल 21 अप्रैल । कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य व्दारा शहडोल एवं आसपास के क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग एवं अवैध कालोनी निर्माण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की गयी। डिप्टी कलेक्टर भागीरथ लहरे, अधीक्षक भू-अभिलेख शिवशंकर मिश्रा, अधीक्षक भू-प्रबंधन संदीप बघेल एवं तहसीलदार भावना डेहरिया की संयुक्त टीम का गठन कर अवैध प्लाटिंग की जांच हेतु आदेशित किया गया। टीम व्दारा की जांच में कुल 18 ग्रामों ग्राम विचारपुर, कल्याणपुर, कोइलारी, सोहागपुर, कोटमा, पिपरिया, कुदरी, सौखी, चांपा, पचगांव छतरपुर, नरसरहा, गोरतरा, मतनी, भुईबांध, शहडोल, जमुआ में 1768 अवैध प्लाट का निर्माण होना पाया गया। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य व्दारा अवैध कालोनी निर्माण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर, तहसीलदार, सोहागपुर एवं नायब तहसीलदार, वृत्त सिंहपुर को दिये गये। साथ ही संबंधित हल्का पटवारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस जारी की गयी।
0 Comments