Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रेन दुर्घटना पर समाजसेवियों ने पेश की मानवता की मिसाल



*रेलवे यात्रियों को भोजन, पानी तथा उपलब्ध कराई वाहन व्यवस्था*

*शहडोल 19 अप्रैल ।* जिले के समाजसेवियों ने एक बार फिर मानवता का मिसाल पेश किया है। आज शहडोल जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के समीप दो माल गाड़ी का आपस में भिड़ंत होने के कारण रेल का आवागमन बंद हो गया। जिससे शहडोल से सिंहपुर की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें शहडोल रेलवे स्टेशन में रुक गई। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन में शहडोल जिले के रोटरी क्लब, सांझी रसोई, पक्षीराज बस ट्रैवल्स सहित अन्य समाजसेवियों द्वारा नर्मदा एक्सप्रेस एवं संपर्क क्रांति ट्रेन कि यात्रियों को भोजन, पानी तथा उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने हेतु जिला परिवहन अधिकारी से संपर्क कर यात्रियों को भेजा गया। 

इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि कमिश्नर शहडोल संभाग  राजीव शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन तथा समाजसेवियों, अधिकारियों की सहायता से यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जा रहा है तथा कुछ यात्री जो दूरस्थ स्थान से हैं उनके लिए ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न समाजसेवियों द्वारा मानवता का मिसाल पेश किया गया है तथा उनके द्वारा यात्रियों के सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। 

उन्होंने बताया कि इस पुण्य कार्य हेतु सांझी रसोई शहडोल रोटरी क्लब के सदस्य तथा समाजसेवी  पीयूष कटारे,  गोपाल कटारे,  शुभम अग्रवाल,  रमित सिंह, श्री अमित सिंघल सहित पक्षीराज बस ट्रैवल्स इत्यादि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर मानवता का मिसाल पेश किया है। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर  दिलीप कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार  रॉबिन जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
: कलेक्टर ने दुर्घटना स्थल का लिया जायजा

 आज प्रातः शहडोल जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के समीप दो मालगाड़ियों की भिड़ंत हो जाने के कारण हुए दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस दौरान कलेक्टर ने दुर्घटना के संबंध में रेलवे अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा दुर्घटना में मृत एवं घायल कर्मचारियों के संबंध में भी पूछा। इस दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि रेलवे का एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई है तथा 5 कर्मचारी घायल हैं, जिन्हें कलेक्टर ने त्वरित रेस्क्यू कराकर मेडिकल कॉलेज शहडोल भिजवाकर बेहतर से बेहतर इलाज कराने के निर्देश मेडिकल कॉलेज अधीक्षक को दूरभाष पर दिए। इस दौरान कलेक्टर ने पाया कि मालगाड़ी इंजन पर आग लगी है तथा फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाया जा रहा है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जब तक इंजन की आग जलनी बंद नहीं हो जाती तब तक फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज शहडोल पहुंचकर रेलवे कर्मचारियों के स्वास्थ्य के संबंध में मेडिकल कॉलेज अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि सभी का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर  दिलीप कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार  रॉबिन जैन सहित पुलिस तथा रेलवे के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments