Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

गौरव ओचानी ने किया 18 वीं बार रक्तदान



शहडोल । शहडोल जिले के वरिष्ठ समाजसेवी रोटेरियन प्रकाश ओचानी के सुपुत्र गौरव ओचानी ने 21 अप्रैल  2023 को  अपने जन्मदिवस पर रायपुर मे ब्लड बैंक मे जाकर  18 वी बार रक्तदान किया।  साथ मे  होने वाली बहु लतिशा जी ने भी पहली बार रक्तदान किया।
उल्लेखनीय है कि शहडोल जिले के लोकप्रिय समाजसेवी प्रकाश ओचानी तन मन धन से अनेक वर्षों से लगातार जनसेवा के रूप में समाज सेवा का कार्य करते आ रहे हैं यही कारण है कि उनके पुत्र भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए रक्तदान जैसे महादान का पुण्य कार्य कर रहे हैं। दरअसल रक्तदान एक ऐसा महादान है जो दूसरे व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करता है। परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि ऐसे महादानी गौरवशाली गौरव ओचानी के प्रति अपनी कृपा सदैव बनाए रखें।

Post a Comment

0 Comments