परीक्षा को ध्यान में रखते होली में नहीं बजेगा डीजे- कलेक्टर
शांति समिति की बैठक संपन्न
शहडोल 6 मार्च । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में होलिका दहन एवं होलिका धुरेड़ी का त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि होलिका दहन एवं होलिका धुरेड़ी का त्यौहार शांति, शालीनता एवं सौहार्दपूर्ण मनाया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि त्योहार में विद्यार्थियों की परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी प्रकार से डीजे एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित रहेगा। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि होलिका दहन कार्यक्रम रात्रि 11:00 बजे तक पूर्ण कर लिया जाए तथा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी होलिका दहन का कार्यक्रम उन्हीं स्थानों पर किया जाए तथा होलीका रखे जाने वाले स्थानों की सूची पुलिस कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि होलिका ऐसे स्थानों पर रखी जाए जिसके कारण यातायात बाधित ना हो तथा बिजली टेलीफोन के तार आदि ना हो। उन्होंने कहा की होलिका में सूखी लकड़ी, कंडा व परंपरागत ईंधन का ही उपयोग किया जाए। किसी भी परिस्थिति में हरे पेड़ों को काटकर होलिका दहन में उपयोग न किया जाए। होली में सूखी होली खेला जाए तथा पानी का दुरुपयोग को रोकने के लिए केवल रंगो और गुलालो की होली खेली जाए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी आपात चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी होली के दिन सुचारु रुप से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने शांति समिति के सदस्यों को बताया कि रंगों में केमिकल का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। साथ ही पेंट, कीचड़, ग्रीस, काला आयल, डामर आदि का प्रयोग वर्जित है। होली का रंग दूसरे व्यक्ति की सहमति से ही डाला जाएगा जिससे अनावश्यक विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो तथा परीक्षार्थियों एवं ड्यूटी पर सेवको के ऊपर रंग गुलाल इत्यादि बिल्कुल भी नहीं डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि होली में डीजे का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती गत वर्ष की भांति पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा किया जाएगा। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए तथा विचार विमर्श किया गया। होली का त्यौहार शांति शालीनता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु निर्णय शांति समिति द्वारा लिया गया।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल घनश्याम जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० रामस्नेही पांडेय, कार्यपालन यंत्री पीएचई ए.बी. निगम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments