प्रभारी मंत्री सहित अनेक मंत्री एवं नेता कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
12 फरवरी को शहडोल में आयोजित संभागीय अधिवक्ता सम्मेलन व सम्मान समारोह मैं पहुंचने की चंद्रेश द्विवेदी ने की अपील
शहडोल:-। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं शहडोल संभाग प्रभारी चन्द्रेश द्विवेदी ने बताया कि आगामी 12 फरवरी 2023 को 12.30 बजे बाणगंगा पार्क शहडोल में भाजपा विधि प्रकोष्ठ संभाग शहडोल द्वारा अधिवक्ता सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अध्ययन हेतु चयनित विधि स्नातकों का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता इंदौर खण्ड पीठ, होंगे।
शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता व मार्गदर्शक
मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) विनोद गोंटिया,मप्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा)जीतेन्द्र लिटोरिया, मप्र महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष(कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री मती अमिता चपरा,श्री मती हिमाद्री सिंह सांसद शहडोल, जय सिंह मरावी विधायक जैसिंहनगर,श्री मती मनीषा सिंह विधायक जैतपुर, शरद कोल विधायक ब्यौहारी, कमल प्रताप सिंह जिलाध्ययक्ष भाजपा शहडोल,श्री मती रविन्दर कौर छावड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शहडोल,श्री मती शालिनी सरावगी अध्यक्ष नगर परिषद बुढ़ार,प्रवीण शर्मा डोली उपाध्यक्ष नगर पालिका शहडोल, दिनेश नारायण पाठक सदस्य राज्य अधिवक्ता परिषद मप्र कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक चन्द्रेश द्विवेदी एड ने बताया कि संभागीय कार्यक्रम प्रभारी दिनेश दीक्षित की देख रेख में संम्भागीय अधिवक्ता सम्मेलन को भव्यता प्रदान करने हेतु बृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ शहडोल के जिला संयोजक दिलीप चतुर्वेदी,व जिला सह संयोजक नवदुर्गेश मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ अनूपपुर के जिला संयोजक नवनीत सिंह,जिला सह संयोजक पुष्पेन्द्र मिश्रा,एवं उमरिया जिला संयोजक चन्द्र प्रताप तिवारी को अपने कार्यक्षेत्र के जिले में समस्त अधिवक्ताओं को व्यक्तिगत भेंट कर आमंत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चन्द्रेश द्विवेदी ने संभाग के सभी अधिवक्ताओं से 12 फरवरी को 12 30 बजे अधिवक्ता सम्मेलन में शामिल होने की अपील किया है।
0 Comments