जीवन में प्रतिमान स्थापित करने वाले व्यक्तित्व ही हमारे असली हीरो .डॉ त्यागी
****************************
असली हीरो पुस्तक विमोचन के साथ डॉक्टर रामदीन त्यागी का प्रेस क्लब पर किया सम्मान
*****************************
ग्वालियर l समाज में युवाओं को उन लोगों से प्रेरणा लेना चाहिए जिन्होंने अपने जीवन में व्यक्तित्व और कृतित्व के जरिए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और अभावों में रहकर भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है ।ऐसे विराट व्यक्तित्व वाले महान व्यक्ति ही हमारे असली हीरो हो सकते हैं ।यह बात फूलबाग स्थित प्रेस क्लब भवन में ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित असली हीरो पुस्तक के विमोचन और सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार लेखक एवं मीडिया प्राध्यापक डॉ रामदीन त्यागी ने कहीं ।
समारोह की जानकारी देते हुए ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि इस मौके पर ग्वालियर प्रेस क्लब एवं मध्य प्रदेश पत्रकार संघ की ओर से डॉक्टर रामदीन त्यागी का शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया और अतिथियों द्वारा उनकी पुस्तक असली हीरो का विमोचन किया गया । सम्मान समारोह की शुरुआत में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत हुआ। समारोह में मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर ने रामदीन त्यागी के साथ छात्र राजनीति से पत्रकार जीवन तक बताए हुए पल को याद करते हुए कहा कि रामदीन त्यागी ने कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोया और निरंतर अच्छा करने का प्रयास करते रहे ।उनकी इस कृति से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरेश सम्राट ने कहा कि मैं और रामदीन त्यागी दोनों जौरा से आते हैं और दोनों ने ही ग्वालियर में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। डॉ रामदीन त्यागी को निरंतर आगे बढ़ने हेतु मेरी शुभकामनाएं हैं। वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल ने कहा कि पत्रकारिता के उन कठिन दिनों से मैं रामदीन त्यागी को जानता हूं वे अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा और लगन से जुड़े रहते हैं हमेशा सकारात्मक रहते हैं ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए आचरण के संपादक बच्चन बिहारी ने कहा कि उस दौर में पत्रकारिता करना कठिन था रिपोर्टिंग के दौरान अनेक समस्याएं थी ।उस दौर में त्यागी ने कर्मठता ,लगन और निष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम दिया है ।समारोह का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण दुबे ने किया । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र झारखरिया ने त्यागी को शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत में ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सभी के प्रति आभार एवं कृतज्ञता ज्ञापित की।
इनकी रही उपस्थिति
समारोह में जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त संचालक सुभाष अरोरा साहित्यकार माता प्रसाद शुक्ला,प्रदीप कश्यप, शिक्षक मुकुट बिहारी द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार हरीश दुबे ,हरीश चंद्रा, रामकिशन कटारे,ब्रजराज तोमर, मचल सिंह ,रवी यादव, फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल , विक्रम प्रजापति, विनोद मुहावने,रघुवीर कुशवाह, सहित मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश संगठन सचिव अजय जायसवाल एवं बडी संख्या में पत्रकार साहित्यकार उपस्थित थे।
0 Comments