मृत व्यक्तियों के राशन कार्ड से नाम विलोपित हेतु चलाए अभियान- कलेक्टर
शहडोल 27 फरवरी - कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी राशन हितग्राहियों की जांच करें तथा जिन हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है, उन हितग्राहियों का नाम राशन कार्ड से विलोपित करने हेतु अभियान चलाया जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक राशन वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिस पर जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि फरवरी माह में अब तक लगभग 86% राशन वितरण किया जा चुका है और यह सतत जारी है। जिस पर कलेक्टर ने 28 फरवरी के अंदर पूर्ण राशन वितरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि राशन वितरण सेल्समैन राशन वितरण प्रणाली में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना करें इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा सेल्समैन राशन वितरण प्रणाली को और अधिक सुगम एवं सरल बनाएं इसका भी ध्यान रखा जाए जिससे राशन हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि जिले के अनुभाग अंतर्गत जितने भी शासकीय कार्यालय के जमीन हैं, उन्हें कार्यालय भवन के नाम दर्ज कराएं और सभी के दस्तावेज व्यवस्थित कराएं। बैठक में कलेक्टर ने बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना तथा टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने दोनों योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग तथा एलडीएम से जानकारी प्राप्त की, जिस पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने जानकारी दी कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवा विनिर्माण गतिविधियों के लिए 1.50 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं तथा व्यवसाय गतिविधियों के लिए 1.25 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर ने अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ शिविर लगाकर दिलाने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास से जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने नल जल योजना के सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को जल्द से जल्द बंद करवाने हेतु कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आधार सीडिंग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि आधार सीडिंग कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए तथा सभी पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर विशेष ध्यान दें तथा लंबित प्रकरणों का निराकरण हितग्राहियों से दूरभाष पर बात करते हुए करें। उन्होंने कहा कि कोई प्रकरण अनअटेंडेंट ना रहे इसका विशेष ध्यान रखें। बैठक में कलेक्टर ने विद्युत विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मत्स्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों की समयावधि पत्रों की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामसनेही पांडेय, उपसंचालक पशु डॉ. व्हीव्हीएस चौहान, उपसंचालक कृषि अजय सिंह बघेल, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शालिनी तिवारी, जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल, जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments