कमिश्नर ने अमरकंटक मेले में विभिन्न स्टाॅलों का किया निरीक्षण
अमरकंटक मेले में दर्शनार्थियों से की चर्चा
शहडोल 18 फरवरी l- कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा और एडीजी दिनेश चंद्र सागर ने आज अमरकंटक मेले का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने मेले स्थल में पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ द्वारा कमिश्नर को मेले में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
कमिश्नर ने भ्रमण के दौरान अमरकंटक मेले में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का भी अवलोकन किया। कमिश्नर द्वारा आजीविका मिशन अनूपपुर द्वारा लगाए गए स्टाॅल में गोंड़ कलाकारों द्वारा निर्मित गोंडी चित्रकला एवं वस्तुशिल्प के बनाए गए उत्पादों का भी अवलोकन किया।
कमिश्नर ने मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। मल्टी मीडिया प्रदर्षनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनकी वीर गाथाओं को चित्रों के माध्यम से प्रदर्षित किया गया है। वहीं मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के क्रांतिकारी रानी अवंती बाई, रानी दुर्गावती, भीमाबाई एवं अन्य क्रांतिकारियों के योगदान को प्रदर्षित किया गया है। मेले के भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने डिण्डौरी जिले के ग्राम कसमाडोल के दर्शनार्थी जय सिंह एवं धरम सिंह से मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। दोनो ग्रामीणों ने बताया कि हम कई वर्षों से अमरकंटक मेला देखने आ रहे हैं। मेले की व्यवस्थाएं दिनों-दिन अच्छी हो रही हैं।
कमिश्नर ने मेले में दुकानदारों से भी चर्चा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही. साथ रहे।
0 Comments