एक ही छत के नीचे शिशुओं एवं गर्भवती माताओं को मिलेगी त्वरित चिकित्सकीय सुविधा
सुमन हेल्प हेल्थ डेस्क का कंट्रोल रूम नम्बर 8839267322
शहडोल 15 फरवरी । एक ही छत के नीचे शिशुओं एवं गर्भवती माताओं को त्वरित चिकित्सकीय उपचार सुविधाए उपलब्ध कराने के उदेश्य से कुशाभाउ ठाकरे जिला चिकित्सालय के मैटरनिटी भवन में शिशु रोग कक्ष का कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज फीता काटकर शुभारंभ किया। कलेक्टर ने इस दौरान स्थापित सुमन हेल्प हेल्थ डेस्क कक्ष, पंजीयन कक्ष, दवा वितरण कक्ष का भी अवलोकन कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि सुमन हेल्प हेल्थ डेस्क का कंट्रोल रूम नम्बर 8839267322 का जनव्यापी प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे सभी जरूरतमंदों को इस सुविधा की आवश्यक जानकारियां प्राप्त हो सकें, जिससे वे सुविधाओं का लाभ उठा सकें। कलेक्टर ने हेल्प डेस्क को और क्रियाशील बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि जोखिम वाली पंजीकृत महिलाओं से समय-समय पर चर्चा की जाए, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए और उन्हें अविलंब स्वास्थ्य सुविधाए दी जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को सिविल सर्जन डॉ0 जीएस परिहार ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत बच्चों एवं माताओं को एक छत के नीचे शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुये यह व्यवस्थ्या बनाई जा रही है । इसी भवन में मैटरनिटी कक्ष, एसएनसीयू, पीआईसीयू स्थापित है, ये सुविधाएं स्थापित होने पर बच्चों को त्वरित चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत शिशुओं के चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ कर राष्ट्रीय स्तर पर पंजीयन हेतु आवेदन प्रेषित किया जाएगा, मिलजुलकर सब की सहभागिता से पूर्ण विश्वास है कि जिला अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिल जाएगी।
इस मौके पर डॉ0 सुधा नामदेव, डॉ0 उमेश नामदेव, डॉ0 सुनील हथगेल, डॉ0 कमलेश परस्ते सहित अन्य चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थें।
0 Comments