Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी मंत्री ने विकास यात्रा में निभाई सहभागिता

मध्‍यप्रदेश में 45 लाख हेक्‍टेयर में किसानों को मिल रही सिंचाई सुविधा– प्रभारी मंत्री

शहडोल 12 फरवरी l- शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री  रामखेलावन पटेल ने कहा है कि मध्‍यप्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। मध्‍यप्रदेश में   उपभोक्‍ताओं को 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जा रही है।  वहीं मध्‍यप्रदेश के किसानों को  बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा रही है। मध्‍यप्रदेश में लगभग 45 लाख हेक्‍टेयर में सिंचाई सुविधा का विस्‍तार किया गया है। आगामी वर्षों में लगभग 65  लाख हेक्‍टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का विस्‍तार मध्‍यप्रदेश में होगा। उन्‍होंने कहा कि मध्‍यप्रदेश  में कभी लाडली लक्ष्‍मी योजना,  मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना, मुख्‍यमंत्री तीर्थ योजना, संबल योजना जैसी योजनाएं नही थी।  किन्‍तु आज ये योजनाएं है और इन योजनाओं ने प्रदेश के जीवन  में खुशहाली लाई है। उन्‍होंने कहा कि मध्‍यप्रदेश में कृषि आय को दुगुनी करने का संकल्‍प हमारी सरकार ने लिया था। आज मध्‍यप्रदेश की कृषि विकास दर 18.94 प्रतिशत है। प्रभारी मंत्री  रामखेलावन पटेल ने आज जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्‍हारिया में विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम को सम्‍बोधित कर रहें थे। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्‍यप्रदेश की 45 लाख बेटियां लाडली लक्ष्‍मी योजना से जुड़कर  लखपति बन गई है, बेटियां पढेगी और आगे बढ़ेंगी, प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्‍टर, इंजीनियर बनकर देश की सेवा करेंगी। उन्‍होंने कहा कि मध्‍यप्रदेश सरकार गरीबों को एक रूपये किलो चावल एवं गेंहू और नमक मुहैया करा रही है। वहीं विद्यार्थियों को नि:शुल्‍क साइकिल, गणवेश मुहैया करा रही है। प्रदेश के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की फीस मध्‍यप्रदेश सरकार भर रही है तथा उन्‍हें अन्‍य सुविधाएं मुहैया करा रही है। उन्‍होंने कहा मध्‍यप्रदेश के हर गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्‍के आवास बनाये जा रहे है तथा गरीब तबके के लोंगो को मुहैया कराए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि उज्‍जवला योजना के तहत देश में लगभग 9 करोड लोंगो को गैस कनेक्‍शन दिये गये है। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री  जन सेवा अभियान के तहत मध्‍य्रपदेश के 83 लाख लोंगो को  विभिन्‍न योजनाओं का लाभ दिलाया गया है।  देश में आयुष्‍मान योजना के तहत  लगभग 15 करोड लोंगो के आयुष्‍मान कार्ड बनाये गये है और मध्‍य्रपदेश में आुयष्‍मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि विकास यात्रा में शासन द्वारा 38 योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है। जिन हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया उनका पंजीयन किया जा रहा है तथा उनकी पात्रता का परीक्षण कर उन्‍हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्‍होंने ग्रामीणों काे सम्‍बोधित करते हुए कहा कि आपकी सरकार  आपके घर तक पहुंची है आपकी समस्‍याएं सुन रही है वे अपनी समस्‍याएं खुलकर अधिकारियों को बताए और समस्‍याओं का निराकरण सुनिश्चित कराएं।

खुशहाली की यात्रा
इस अवसर पर अध्‍यक्ष महिला वित्‍त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा ने कहा कि  विकास यात्रा गरीबों की सेवा का महायज्ञ है। विकास यात्रा लोगों के खुशियाली की यात्रा है। हमारे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के लिए बहुत ही संवेदनशील हैं। हमारी सरकार चाहे कोई भी योजना हो उनका लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलवाने हेतु हमेशा संकल्पित एवं वचनबद्ध है। हमारी सरकार ने उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, नल जल योजना जैसी ऐसी अनेक योजनाएं चलाई है, जिससे कि गरीब परिवारों का उत्थान हो सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एक नई योजना चला रही है जिसका नाम लाडली बहना योजना है, जिसके माध्यम से हर महिलाओं को ₹1000 प्रति माह प्राप्त होंगे, जिससे वह अपनी जरूरत की चीजें या सामान खरीद सकती है तथा आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि हम और हमारी सरकार गरीबों को शासन की हर जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है। जिले की खुशहाली और गरीबों के चेहरे पर मुस्कान यही हमारे सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम खम्‍हारिया में नल जल योजना के तहत कार्य हेतु 145.69 लाख रूपये, अमृत सरोवर तालाब हेतु 19.97 लाख, बाउण्‍ड्रीबाल निर्माण हेतु 3.82 लाख रूप्‍ये,  नवीन अमृत सरोवर तालाब   देवरा हेतु 19.93 लाख, ग्राम करौदी हेतु नल जल येाजना के तहत कार्य के लिये 31.89 लाख रूपये सहित अन्‍य  निर्माण कार्यों हेतु लोकार्पण एवं शिलान्‍यास एवं भूमि पूजन किया।

कार्यक्रम में विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  हिमांशु चंद्र, समाजसेवी  कमल प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments