शहडोल जिले की तीनों विधानसभाओं में विकास यात्रा का भव्य शुभारंभ
निर्माण कार्यों का हुआ लोकापर्ण और भूमिपूजन
शहडोल 5 फरवरी ।- शहडोल जिले में आज शहडोल जिले के तीनों विधानसभाओं में विकास यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ। विकास यात्रा में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई और शहडोल जिले को विकास की राह पर निरंतर प्रगति के पथ पर आगे ले जाने का संकल्प लिया। विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधान सभा क्षेत्र जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, विधानसभा ब्यौहारी क्षेत्रीय विधायक शरद कोल की अगुवाई में लोंगो ने विकास यात्रा में सहभागिता निभाई। विकास यात्रा में निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया, लोंगो की समस्याए सुनी गई, ग्रामीण क्षेंत्रों के लोंगो को योजनाओ का लाभ मिल रहा है अथवा नही इसके संबंध में लोंगो से रूबरू होकर जानकारी ली गई तथा लोंगो को योजनाओं का लाभ त्वरित मिले इसकी व्यवस्थ्ाा सुनिश्चित की गई। शहडेाल जिले में आयेाजित विकास यात्रा में कई हितग्राहियों ने अपनी सफलता की कहानी भी जनमानस को सुनाई वहीं पेसा एक्ट के प्रचार-प्रसार के लिये नुक्कड नाटकों के माध्यम से जानकारी मुहैया कराई गई। विकास यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम जैतपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरवा में आयेाजित किया गया। ग्राम पंचायत गिरवा में आयेाजित कार्यक्रम में विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने ग्राम गिरवा में आजीविका भवन निर्माण, नल जल योजना गिरवा का लोकार्पण किया। वहीं जैतपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत सकरा में लगभग 126.96 लाख रूपये की लागत से बनने वाले नल जल योजना की आधारशिला रखी। वही विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी में विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत धाधोंकुई में विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने कन्या पूजन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक शरद कोल ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियेां को हितलाभों का वितरण किया। विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर जयसिंह मरावी की अगुवाई में विकास यात्रा प्रारंभ की गई। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का विधायक द्वारा लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। विधायक जयसिंह मरावी ने पेसा एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए लोंगो को बताया कि पेसा एक्ट से ग्राम सभा सशक्त होगी, ग्राम सभा को गांव के पूरे संसाधनों पर अधिकार होगा, तालाबों, खनिजों एवं संसाधनों का संरक्षण ग्राम सभाएं करेगी, ग्राम सभा की निगरानी में निर्माण कार्य होंगे।
0 Comments