Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान देश के भावी भविष्य की नीव =कलेक्टर


मतदान लोकतंत्र का आधार- एडीजीपी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को दिलाई शपथ
नये मतदाताओं को दिया गया ईपिक कार्ड़
13वॉ राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन
 *शहडोल 25 जनवरी ।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा है कि मतदान देश की भावी भविष्य की नींव है। हर एक व्यक्ति का वोट बेहद कीमती होता है। देश में मतदान के महत्व को समझाने और इसके प्रति जागरूक करने के लिए हम सभी  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  दिये गये निर्देशों के परिपालन में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करते है। उक्त उद्बोधन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने स्थानीय मानस भवन शहडोल में आयोजित 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में व्यक्त किए।

कलेक्टर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। जहां हर व्यस्क नागरिक अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र है। देश के हर मतदाता का सरकार बनाने में अहम रोल होता है। हर एक वोट अमूल्य होता है, इसलिए हर किसी निष्पक्ष तरीके से मतदान करना चाहिए और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए साथ ही देश के विकास करवाने के लिए सक्षम व्यक्ति के चयन में सहयोग करना चाहिए ताकि हमारा देश लगातार विकास की नई ऊंचाइयों को छू सके।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन  दिनेश चंद्र सागर ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार होता है। लोकतंत्र में मतदान को महत्‍वपूर्ण मनाते हुए मतदान दिवस को एक महापर्व के रूप में मनाया जाता है तथा सभी मतदाताओं को अपने विवेक से मतदान करने के लिए जागरूक किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपने अमूल्य मतदान के अधिकार का उपयोग करते हुए अपना जन प्रतिनिधि चुनते है जो सरकार का निर्माण करते हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मतदान का अर्थ होता है लोकतंत्र के लिए अपने मत का दान करना। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है आमजन को अपने मत का दान करते समय यह ध्यान रखना जरुरी है कि हम किस प्रकार के व्यक्ति को अपना समर्थन दे रहे है उसकी पृष्टभूमि तथा आने वाले समय में यह क्या करना चाहता हैं। एडीजीपी ने मतदान का महत्व कविता के माध्यम से भी लोगों को समझाया।

स्‍थानीय मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ  कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य  तथा एडीजी श्री डीसी सागर द्वारा मॉ सरस्‍वती के छायाचित्र पर माल्‍यार्पण किया गया तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया तथा  उपस्थित लोंगो मतदान की शपथ दिलाई एवं महाविद्यालय स्‍तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं एवं विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम में नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में प्रशस्ति पत्र पाने वालो में नूर अफरोज अंसारी शा. कन्‍या महाविद्यालय शहडोल प्रथम स्‍थान, श्री आर्दश कुमार चौहान शासकीय नेहरू महाविद्यालय बुढार द्वितीय स्‍थान,अदिति मिश्रा शा. कन्‍या  महाविद्यालय शहडोल तृतीय स्‍थान का नाम शामिल है।

इसी प्रकार विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण 2023 में प्रशस्ति पत्र प्राप्‍त  करने वाले बीएलओ में मतदान केन्‍द्र 121 मगरदहा श्री राजमणि शर्मा, 224  बरकछ  श्री रामनिरंजन पटेल, 253 देवरी श्री लक्ष्‍मीकांत द्विवेदी,  30 चंदेला श्री प्रभात मिश्रा, 184 शहडोल श्रीमती मीरा यादव, 250 देवरीटोला श्री उदयचंद्र पटेल, 280 गोपालपुर श्री अशोक कुमार दोहरे, 207  श्री मनोज कुमार पटेल , 64- गोडिन बूडा श्री सत्‍यनारायण मिश्रा के नाम शामिल है। 

इसी प्रकार नये मतदाता जो 2023 के मतदान में अपना मतदान करेंगे  उन्‍हें ईपिक कार्ड़ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ईपिक कार्ड प्राप्‍त करने वाले नवीन मतदाता कुमारी साक्षी सिंह पटेल, कुमारी आरिफा अख्‍तर, कुमार मन्‍तशा नूर के नाम शामिल है।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र, डीएफओ दक्षिण वन मंडल श्रीअशोक सोलंकी, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री दिलीप पाण्‍डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व श्रीमती प्रगति वर्मा, सहायक आयुक्‍त आदिम जनजाति कल्‍याण विभाग श्री आनंद राय सिन्‍हा, उप संचालक सामाजिक न्‍याय श्री शिवेन्‍द्र सिंह तथा जिले अन्‍य अधिकारी एवं मतदातागण उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments