विकास यात्रा की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण-सुनिश्चित करें- प्रभारी मंत्री
5 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगी विकास यात्रा
शहडोल 21 जनवरी l- पिछ़डा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं शहडोल जिले के प्रभारी रामखेलावन पटेल ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाली विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, समाजसेवी कमलप्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। शहडोल जिले में आगामी 5 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाली विकास यात्रा की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास यात्रा की सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। विकास यात्रा के लिये विधानसभावार कलस्टर एवं रूट चार्ट तैयार करें इसमें सभी विधायकों, जनपद अध्यक्षों की भी सहमति लें। प्रभारी मंत्री कहा कि नगर परिषद, नगर पंचायतों के लिये भी कार्य योजना तैयार करें। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास यात्रा में हर दिन दो जनसभाओं का आयोजन होगा, जन सभाओं का शुभारंभ कन्या पूजा से होगा, जनसभाओं में शासन द्वारा संचालित कल्याण कारी योजनाओं के हितग्राहियों केा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री जन सेवा योजना , बीमा योजना सुरक्षा एवं अन्य योजनाओं में हितग्राहियों के नाम जोड़े जाएगें। उन्होंने बताया कि विकास यात्रा के दौरान वृक्षारोपण किया जाएगा, स्वच्छता के कार्यक्रम, आयोजित होंगे, धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया जाएगा एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी किया जाएगा।
अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा ने विकास यात्रा को जन्नोमुखी एवं कल्याणकारी बनाने के सुझाव देते हुए कहा कि विकास यात्रा में अधिक से अधिक जन भागीदारी हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित हो।
बैठक में विकास यात्रा की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने बताया कि शहडोल जिले में विकास यात्रा की तैयारियां तेजी से की जा रही है। विधानसभावार, विकास यात्रा के रूट चार्ट एवं कलस्टर बनाने के कार्य को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में हर गांव में नई गतिविधियां प्रारंभ की जाएगी, लोंगो को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई जाएगी, स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें। स्कूलों और ऑगनवाड़ी केन्द्रों में साफ-सफाई कराई जाएगी, स्कूलों की रंगाई पुताई कराई जाएगी और मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा, मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया जाएगा, स्व सहायता समूहों की महिलाओं को भी विकास यात्रा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास यात्रा के लिये नोडल अधिकारियों, और सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, समाजसेवी शत्रुध्न पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आरएस पाण्डेय, जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल, कार्यपालन यंत्री पीएचई प्रभारी मंत्री ने की विकास यात्रा की समीक्षा ए0के0 निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
0 Comments