जियो टैकिंग कार्य में प्रगति एवं अप्रारंभ कार्य शुरू कराएं- डॉ0 सतेन्द्र सिंह
शहडोल 16 जनवरी ।- अपर सचिव नगरीय प्रशासन डॉ0 सतेन्द्र सिंह ने आज जिले में पीएम आवास योजना की निकायवार समीक्षा कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन एवं जियो टैकिंग कार्य की प्रगति संतोषजनक नही है इसके लिये सतत प्रयास की आवश्यकता है। अपर सचिव ने कहा कि पीएम आवास योजना के अन्तर्गत जिन आवासों का कार्य प्रारंभ नही हुआ है उनका परीक्षण करें और आवास कार्य शुरू नही करने पर उन्हें नोटिस दी जाए और तहसीलदार को सूचित कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुए उनका आवास का डीपीआर निरस्त करे एवं शासन की राशि सरैंडर करें साथ ही नये हितग्राहियों को मुनादी आदि कराकर सूचित करें तथा प्राप्त आवेदनों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवास स्वीकृत करें। अपर सचिव नगरीय प्रशासन ने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण शहडोल को निर्देशित किया कि नगरपालिका शहडोल सहित अन्य नगरीय निकायों में पीएम आवास के अपूर्ण कार्य तत्काल पूर्ण कराये साथ ही जियो टैकिंग कार्य अभियान चलाकर कराया जाए। अपर सचिव नगरीय प्रशासन ने कहा कि नगरपालिका परिषद शहडोल एवं ब्यौहारी में और अधिक प्रगति की आवश्यकता है, धनपुरी, बुढार तथा जयसिंहनगर में नगरपालिका अधिकारी रूचि लेकर कार्य कर रहे है। अपर सचिव नगरीय प्रशासन ने कहा कि जिन लोगों के पीएम आवास स्वीकृत है और उनके पास भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नही है ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित कर स्थल मुआयना कर प्रकरण निरस्त कर दूसरें पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। बैठक में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की भी समीक्षा की गई तथा स्थान चिन्हित कर क्लीनिक प्रारंभ कराने के निर्देश भी दिये गये।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन आरपी सोनी, कार्यपालन यंत्री शोभाराम शर्मा सहित सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थें।
0 Comments