मकर संक्रान्ति स्नान दान और पुण्य का पर्व- श्रीमती अमिता चपरा
बाणगंगा का मेला पुरातन और ऐतिहासिक- जयसिंह मरावी
शहडोल 14 जनवरी । शहडोल संभागीय मुख्यालय में लगने वाला पांच दिवसीय मकर संक्रान्ति का मेला स्नान दान और पुण्य का पर्व है इस दिन से सूर्य मकर राषि में प्रवेष कर तिल-तिल दिन में वृद्वि करते है जिस कारण इस पर्व पर तिल का दान और उसके लड्डू का महत्व अलग है। इस मेले में पाॅच दिन का नगरपालिका परिषद , सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से आयोजन करती है जिसका आनंद लेने संभाग से लोग आते है। इस क्षेत्र में लगने वाला यह बाणगंगा का मेला पुरातंन है और इसका अपना अलग महत्व है यह निरंतर चले और विस्तारित हो यही हमारी कामना है। उक्त सारगर्भित उदबोधन अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमित चपरा ने आज संभागीय मुख्यालय में मकर संक्रान्ति पर्व पर आयोजित बाणगंगा मेले के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त व्यक्त किये। कार्यक्रम के पूर्व में श्रीमती चपरा के साथ जयसिंहनगर एवं जैतपुर के विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया और मेले के ध्वज को फहराया। इसके पश्चात हनुमान संकीर्तन मंडली सोहागपुर द्वारा भजन गायन करते हुए मुख्य मंच तक जाकर कार्यक्रम का आयोजन का किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने कहा कि इस आदिवासी अंचल का यह बाणगंगा मेला अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक है जहां दूर-दूर से लोग आते है और मेले में अपने सागे संबंधियों से मेल- मिलाप करते है। मेले का ग्रामीण लोग भरपूर आनंद उठाते है। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने कहा कि बाणगंगा के इस पॉच दिवसीय मेले को और भव्य रूप प्रदान किया जाएगा तथा भविष्य में इस मेले को प्रदेश स्तर के मेले के रूप में पहचाना जाएगा। इस दौरान विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि बाणगंगा स्थल पर यह प्राचीन मेला अतिपुरातंन है यहां पर पाण्डव कालीन अनेक दृश्य एवं प्रतीक है इस परमपरा को हम सब मिलकर बनाये रखें यहीं हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस मेले में इस क्षेत्र के अनेको व्यवसायी आकर यहां अनेक तरह की वस्तुएं विक्रय करते है जिससे लोगों को लाभ मिलता है। इस मौके पर, उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, कमलप्रताप सिंह एवं सुभाष गुप्ता सहित अन्य लोंगों ने भी अपना उदबोधन दिया। कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यभाभा गुप्ता, रवीन्द्र तिवारी, नगर पालिका के पार्षदगण, पत्रकारगण, जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक सहित काफी संख्या में मेला प्रेमी उपस्थित थें।
0 Comments