जनप्रतिनिधियों द्वारा जीर्णोद्धार कार्य का किया गया निरीक्षण*
*शहडोल 2 जनवरी ।* अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष प्रो. भरत शरण सिंह विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी ने जिला चिकित्सालय शहडोल के 02 मेल सर्जिकल वार्ड एवं आई ऑपरेशन थिएटर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान अध्यक्ष महिला एवं वित्त विकास निगम, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक द्वारा दो मेल सर्जिकल वार्डों एवं आई ऑपरेशन थिएटर का अवलोकन किया तथा जीर्णोद्धार कार्य की प्रशंसा की।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि उक्त जीर्णोद्धार कार्य शासन के सीएसआर मद से किया गया है। जिला चिकित्सालय में अब मरीजों को पहले से ज्यादा बेहतर सुविधाएं मुहैया होगी तथा चिकित्सकीय सुविधाओं में और अधिक सुगमता आएगी। उन्होंने बताया कि आई ऑपरेशन थिएटर पहले बहुत ही छोटा था तथा ऑपरेशन करने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। पर अब आई ऑपरेशन थिएटर का जीर्णोद्धार हो चुका है जिससे अब मरीजों तथा डॉ स्कोर ऑपरेशन करने में काफी सहूलियत मिलेगी।
इस दौरान मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक द्वारा जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा जिला चिकित्सालय के विभिन्न कक्षों के संबंध में सिविल सर्जन से जानकारी प्राप्त की तथा जिला चिकित्सालय में कायाकल्प के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा किए गए नवाचारों की प्रशंसा की।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राम स्नेही पांडेय, पार्षद श्री गोविंद सिंह एवं श्री राकेश सोनी, समाजसेवी श्री सूर्यकांत निराला सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा जिला चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित था।
0 Comments