मध्यप्रदेश पत्रकार संघ की बैठक में लिया निर्णय
पत्रकारों की समस्याओं को निराकरण कराने मुख्यमंत्री को सौंपेंगे मांगपत्र
***********************
भोपाल: । अच्छे भविष्य के लिए पर्यावरण-संरक्षण आवश्यक है। इस नाते प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 में विचार का विषय "वन अर्थ, वन फेमिली और वन फ्यूचर" रखा है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिदिन पोधरोपण कर रहे हैं। प्रकृति के साथ प्रगति हमारा मंत्र होना चाहिए। दरअसल ये दुनिया को बचाने का मंत्र है। इसी उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश पत्रकार संघ द्वारा प्रदेश भर में जी 20 में मीडिया की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएंगी । जी-20 में मीडिया की भूमिका विषय पर विचार सत्र महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा। निश्चित ही इस कार्यक्रम में शामिल बुद्धिजीवियों और चिंतकों के विचार- मंथन से अमृत निकलेगा। यह बात मध्यप्रदेश पत्रकार संघ की शनिवार को भोपाल में आयोजित बैठक में अध्यक्षता करते हुए संघ के संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा कही । इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता पर बल दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वच्छता को जन-अभियान बनाया। आज कम हो रहा ग्रीन कवर चिंतनीय है। पर्यावरण का संतुलन आवश्यक है। यह वैचारिक सत्र इस विषय के महत्वपूर्ण पहलुओं को सामने लायेगा। इस अवसर पर भोपाल संभागीय अध्यक्ष डाक्टर हिदायत खान , एवं प्रदेश संगठन सचिव अजय जायसवाल,ब्रजराज सिंह तोमर,सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।
यह जानकारी देते हुए भोपाल जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा सुनिश्चित की गई I साथ ही संगठन का प्रदेश में विस्तार करने सदस्यता अभियान चलाकर प्रदेश संभाग और जिला इकाइयों में ऊर्जावान पत्रकार के हितों के लिए कार्य करने वाले साथियों को पदाधिकारी नियुक्त कर जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
बैठक में पत्रकारो की समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की गई I बैठक मे पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बनाने, पत्रकारों की श्रद्धानिधि पच्चीस हजार ( 25000₹) करने के साथ दिवंगत पत्रकारों के आश्रित को श्रद्धानिधि देने, हर जिले मे प्रेस कांपलेक्स बनाने,लघु समाचार पत्र पत्रिकाओ को साल में 6 विज्ञापन देने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को राज्य सरकार के संज्ञान में लाने और समस्याओं का निरारण कराने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संघ प्रतिनिधि मंडल एक मांग पत्र सौपेगा I
0 Comments