*पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन*
ग्वालियर। मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा के नेतृत्व में रविवार को राजमाता विजयराजे सिंधिया विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से श्रद्धा निधि बढ़ाने एवं दिवंगत पत्रकारों की पत्नी को श्रद्धा निधि देने, ग्वालियर में प्रेस कॉम्प्लेक्स बनाने, पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने, अधिमान्य पत्रकारों के नियमों में पत्रकारिता में 30 वर्ष से अधिक अधिक पत्रकारिता में कार्य करने वालों का नवीनीकरण जनसंपर्क अधिकारी की अनुशंसा पर किए जाने के साथ मामा मानिकचंद पत्रकार कॉलोनी लीज रेंट 2 साल पूर्व माफ किए जाने की घोषणा के बाद आज दिनांक तक लीज रेंट माफ नहीं किया गया इसको लेकर मुख्यमंत्री को स्मरण पत्र सौंपा गया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष रूप से मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को पत्रकार कॉलोनी के लीज रेंट माफ किए जाने के निर्देश दिए।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश दंडोतिया, गुरु शरण सिंह, राजेंद्र तलेगांवकर, बृजमोहन शर्मा, अशोक पाल, रवि उपाध्याय विशेष रूप से मौजूद थे।
0 Comments