दिवंगत पत्रकारों के नाम पर किए जाए मार्गो के नाम
*************************
सांसद विवेक शेजवलकर महापौर डाक्टर शोभा सतीश सिकरवार को मध्यप्रदेश पत्रकार संघ सौंपेंगा मांग पत्र
*************************
ग्वालियर । शहर के प्रमुख मार्गो नाम दिवंगत पत्रकारों के नाम पर किए जाए यह मांग करते हुए मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा ने कहा कि ग्वालियर शहर के प्रमुख मार्गो के नाम दिवंगत पत्रकारों रखने के लिए सांसद विवेक शेजवलकर, महापौर डाक्टर शोभा सतीश सिकरवार को मांग पत्र सौंपा जाएगा ।
श्री शर्मा ने बताया कि शिंदे की छावनी मार्ग का नाम ग्वालियर के सपूत पूर्व प्रधान मंत्री दैनिक स्वदेश , पांचजन्य ,वीर अर्जुन सहित अन्य समाचार पत्रों में संपादन करने वाले स्व. अटल बिहारी वाजपेई और चंबलबाणी समाचार पत्र संस्थापक संपादक स्व. भाई प्रेम सिंह सिकरवार, नदी गेट मार्ग का नाम दैनिक स्वदेश समाचार पत्र के संपादक स्व.मामा माणिकचंद वाजपेई, जिंसी मार्ग का नाम दैनिक निरंजन समाचार पत्र के सस्थापक संपादक स्व .शंभू नाथ सक्सेना और आचरण समाचार पत्र के संस्थापक संपादक स्व.ए एच कुरैशी, जयेंद्र गंज मार्ग का नाम दैनिक भास्कर समाचार पत्र के संपादक स्व. द्वारका प्रसाद अग्रवाल , पिछाड़ी डयोडी मार्ग का नाम संस्थापक स्व. ठाकुर कुंवर सिंह पवार , पड़ाव मार्ग का नाम दैनिक नव प्रभात के संस्थापक संपादक स्व. डी डी नागोरी , सेवानगर मार्ग का नाम वरिष्ठ पत्रकार स्व.कीर्तिदेव शुक्ल गेडेवाली सड़क मार्ग का नाम दैनिक मध्यराज समाचार पत्र के संस्थापक स्व. रघुवीर सिकरवार , सिंहपुर मार्ग का नाम वरिष्ठ पत्रकार स्व.कैलाश परिहार के नाम पर किए जाएं । मांग करने वालो में मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर, प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र झरखरिया, गुरुशरण सिंह,प्रदीप तोमर, दिनेश राव, संभागीय अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा जिलाध्यक्ष दीपक तोमर, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रवीण दुवे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रदेश अध्यक्ष राज दुवे,,विनोद शर्मा ,सुनील पाठक ,वरिष्ठ पत्रकार राम विद्रोही,डाक्टर सुरेश सम्राट, बच्चन बिहारी, सुरेश दंडोतिया, राजेंद्र तलेगावकर, जोगेंद्र सेन, संजय त्रिपाठी, प्रदीप शास्त्री,मनीष शर्मा, हरीश चंद्र, राम किशन कटारे ,रवि शेखर , धर्मेंद्र तोमर, गिर्राज त्रिवेदी,आध्यात्मिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष पहलाद भाई फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल,रवि उपाध्याय, जयदीप सिकरवार, राकेश वर्मा,विक्रम प्रजापति , सहित अन्य पत्रकार शामिल हैं।
0 Comments